ETV Bharat / state

PR की नौकरी लगाने के नाम पर पंचकूला के युवक से 45 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने केस दर्ज किया

पंचकूला में एक व्यक्ति के साथ 45 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है. आरोपियों ने पीड़ित से कनाडा में पीआर की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की.

fraud of 45 lakh with person in panchkula
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 5:17 PM IST

पंचकूला: सेक्टर 10 में एक व्यक्ति के साथ 45 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. व्यक्ति को कनाडा में पीआर की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई है. पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

परिवार के तीन सदस्यों ने मिलकर ठगा

पीड़ित ने सुनील निखंज, उसकी पत्नी अनीशा निखंज और उसके बेटे अनमोल निखंज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित ने कहा कि आरोपियों ने साजिश के तहत धोखाधड़ी की है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित नरेंद्र ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उन्हें कनाडा में पीआर की नौकरी दिलाने के नाम पर 45 लाख रुपये की ठगी की गई है.

पंचकूला में 45 लाख की ठगी, देखें वीडियो

पीड़ित और आरोपी की थी जान पहचान

ठगी करने वाले आरोपी पंचकूला सेक्टर-4 एमडीसी निवासी है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह बिजनेस करता है. पीड़ित आरोपियों को पहले से ही जानता था. तीनों आरोपियों का उनके घर आना जाना लगा रहता था. पीड़ित ने बताया कि 1 दिन तीनों आरोपी ठगने के उद्देश्य से उसके घर आए. उन्होंने पीड़ित को विदेश में भेजने के नाम पर अपने चगुंल में फंसा लिया.

45 लाख रुपये ठगे

आरोपियों ने पीड़ित से कहा कि वह लोगों को कनाडा, अमेरिका और इंग्लैंड भेजने का काम करते हैं. पुलिस के मुताबिक पीआर की नौकरी लगाने के लिए आरोपियों ने शिकायतकर्ता नरेंद्र से 50 लाख रुपए की डिमांड की थी. इसके लिए उन्हें 45 लाख रुपये पहले और 5 लाख रुपये बाद में देने थे. जिसके बाद तीनों आरोपी 10 मार्च 2016 को उनके घर पर आए और पेमेंट चेक द्वारा लेने के लिए नहीं माने.

कनाडा ले जाने के नाम पर की ठगी

पीड़ित ने बाद में तीनों आरोपियों को 25 लाख रुपये कैश दिए, जिसके बाद आरोपी पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज की कॉपियां ले गए और 8 महीने में पीआर की नौकरी लगने का समय दिया और फिर थोड़े-थोड़े समय बाद 10-10 लाख करके 20 लाख और दे दिए.

आरोपी ने पीड़ित की धमकी के बाद दिया खाली चेक

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि अपने वादे के मुताबिक आरोपियों ने फरवरी 2017 में उन्हें पीआर की नौकरी नहीं दिलवाई और बहाना लगाने लगे. इसके बाद भी आरोपी उन्हें अलग-अलग बहाने लगाने लगे और आरोपियों ने उनकी पीआर की नौकरी नहीं लगवाई. पीड़ित नरेंद्र पुलिस थाने में जाने की धमकी देने लगा और अपने पैसे की मांग करने लगा.

जांच में जुटी पुलिस

आरोपियों ने सोची-समझी साजिश के तहत उन्हें 45 लाख रुपये के चेक दे दिए और जब पीड़ित ने चेक बैंक में लगाया तो चेक बाउंस हो गया और उन्हें पेमेंट नहीं मिली. जिसके बाद पीड़ित नरेंद्र ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सेक्टर 5 पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी जाने- रेवाड़ी: हेडफोन लगाकर पार कर रहा था रेलवे ट्रैक, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

पंचकूला: सेक्टर 10 में एक व्यक्ति के साथ 45 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. व्यक्ति को कनाडा में पीआर की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई है. पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

परिवार के तीन सदस्यों ने मिलकर ठगा

पीड़ित ने सुनील निखंज, उसकी पत्नी अनीशा निखंज और उसके बेटे अनमोल निखंज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित ने कहा कि आरोपियों ने साजिश के तहत धोखाधड़ी की है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित नरेंद्र ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उन्हें कनाडा में पीआर की नौकरी दिलाने के नाम पर 45 लाख रुपये की ठगी की गई है.

पंचकूला में 45 लाख की ठगी, देखें वीडियो

पीड़ित और आरोपी की थी जान पहचान

ठगी करने वाले आरोपी पंचकूला सेक्टर-4 एमडीसी निवासी है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह बिजनेस करता है. पीड़ित आरोपियों को पहले से ही जानता था. तीनों आरोपियों का उनके घर आना जाना लगा रहता था. पीड़ित ने बताया कि 1 दिन तीनों आरोपी ठगने के उद्देश्य से उसके घर आए. उन्होंने पीड़ित को विदेश में भेजने के नाम पर अपने चगुंल में फंसा लिया.

45 लाख रुपये ठगे

आरोपियों ने पीड़ित से कहा कि वह लोगों को कनाडा, अमेरिका और इंग्लैंड भेजने का काम करते हैं. पुलिस के मुताबिक पीआर की नौकरी लगाने के लिए आरोपियों ने शिकायतकर्ता नरेंद्र से 50 लाख रुपए की डिमांड की थी. इसके लिए उन्हें 45 लाख रुपये पहले और 5 लाख रुपये बाद में देने थे. जिसके बाद तीनों आरोपी 10 मार्च 2016 को उनके घर पर आए और पेमेंट चेक द्वारा लेने के लिए नहीं माने.

कनाडा ले जाने के नाम पर की ठगी

पीड़ित ने बाद में तीनों आरोपियों को 25 लाख रुपये कैश दिए, जिसके बाद आरोपी पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज की कॉपियां ले गए और 8 महीने में पीआर की नौकरी लगने का समय दिया और फिर थोड़े-थोड़े समय बाद 10-10 लाख करके 20 लाख और दे दिए.

आरोपी ने पीड़ित की धमकी के बाद दिया खाली चेक

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि अपने वादे के मुताबिक आरोपियों ने फरवरी 2017 में उन्हें पीआर की नौकरी नहीं दिलवाई और बहाना लगाने लगे. इसके बाद भी आरोपी उन्हें अलग-अलग बहाने लगाने लगे और आरोपियों ने उनकी पीआर की नौकरी नहीं लगवाई. पीड़ित नरेंद्र पुलिस थाने में जाने की धमकी देने लगा और अपने पैसे की मांग करने लगा.

जांच में जुटी पुलिस

आरोपियों ने सोची-समझी साजिश के तहत उन्हें 45 लाख रुपये के चेक दे दिए और जब पीड़ित ने चेक बैंक में लगाया तो चेक बाउंस हो गया और उन्हें पेमेंट नहीं मिली. जिसके बाद पीड़ित नरेंद्र ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सेक्टर 5 पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी जाने- रेवाड़ी: हेडफोन लगाकर पार कर रहा था रेलवे ट्रैक, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

Intro:पंचकूला के सेक्टर 10 निवासी होटल व्यवसाई नरेंद्र को कनाडा में पी.आर दिलाने के नाम पर 3 लोगों द्वारा 45 लाख रुपए ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सेक्टर 5 थाना पुलिस ने ठगी के शिकार हुए होटल व्यवसाई नरेंद्र खिलन के शिकायत के आधार पर सुनील निखंज, उसकी पत्नी अनीशा निखंज व उसके बेटे अनमोल निखंज के खिलाफ साजिश के तहत धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।


Body:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 10 निवासी नरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें कनाडा में पीआर दिलाने के नाम पर सुनील निखंज, अनमोल निखंज, अनिशा निखंज सेक्टर-4 एमडीसी निवासी ने 45 लाख रुपये ठग लिए। उन्होंने बताया कि वह बिजनेस करते हैं और तीनों आरोपी पिछले काफी समय से उन्हें जानते हैं और तीनों का उनके घर आना जाना था। पीड़ित नरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी पहले सेक्टर-4 एमडीसी में रहते थे और अब सेक्टर 66 मोहाली में रहते हैं पीड़ित ने बताया कि 1 दिन तीनों आरोपी उसके घर आए और उन्हें बताया कि उन्होंने आजकल लोगों को विदेश भेजने का काम शुरू कर दिया है और लोगों को कनाडा अमेरिका इंग्लैंड भेजने का काम करते है। यहां तक कि उनके कई रिश्तेदार भी वहां रहते हैं जोकि उनके लिए इन देशों में काम करते हैं जिसके लिए उनका एक ग्रुप भी बना हुआ है।पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक पीआर लगाने के लिए आरोपियों ने शिकायतकर्ता नरेंद्र से 50 लाख रुपए की डिमांड की जिसके लिए उन्हें 45 लाख रुपये पहले और 5 लाख रुपये बाद में देने होंगे। जिसके बाद तीनों आरोपी 10 मार्च 2016 को उनके घर पर आए और पेमेंट चेक द्वारा लेने के लिए नहीं माने। जिसके बाद पीड़ित ने दोस्तों के सामने तीनो आरोपियों को 25 लाख रुपये कैश दिए जिसके बाद आरोपी पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज की कॉपियां ले गए और 8 महीने में पीआर लगने का समय दिया और फिर थोड़े थोड़े समय बाद 10-10 लाख करके 20 लाख और ले लिए।


Conclusion:पीड़ित ने पुलिस को बताया कि अपने वादे के मुताबिक आरोपियों ने फरवरी 2017 में उन्हें पीआर नहीं दिलवाई और बहाना लगाने लगे। आरोपियों ने उन्हें कहा कि हमारा आदमी कनाडा एंबेसी में काम करवा रहा था और वह छुट्टी चला गया है। इसके बाद भी आरोपी उन्हें अलग-अलग बहाने लगाने लगे और आरोपियों ने उनकी पीआर नहीं लगवाई। जिसके बाद नरेंद्र ने परेशान होकर अपनी पेमेंट मांगी और आरोपियों से कहा कि अगर उन्होंने पेमेंट वापस नहीं दी तो वह पुलिस में शिकायत कर देंगे। आरोपियों ने सोची-समझी साजिश के तहत उन्हें 45 लाख रुपये के चेक दे दिए और जब पीड़ित ने चेक बैंक में लगाया तो चेक बाउंस हो गया और उन्हें पेमेंट नहीं मिली। जिसके बाद पीड़ित नरेंद्र ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सेक्टर 5 पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा भी किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.