पंचकूला: गणतंत्र दिवस समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास के दौरान उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने सैक्टर 5 स्थित परेड ग्राउण्ड में ध्वजारोहण किया. साथ ही परेड का निरीक्षण भी किया. परेड के निरीक्षण के दौरान उनके साथ पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा व परेड कमाण्डर एएसपी गौरव राजपुरोहित भी मौजूद थे.
उपायुक्त ने भारतीय तिब्बत बॅार्डर पुलिस, हरियाणा सशस्त्र पुलिस महिला एवं पुरूष, जिला पुलिस, एनसीसी के छात्रों ने परेड की सलामी ली. गणतन्त्र दिवस के अंतिम पूर्वाभ्यास में गृह रक्षी प्लाटून का नेतृत्व एएसआई सुखदीप, सीनियर विंग लड़कियां की प्लाटून की परेड कमाण्डर अर्चना, एनसीसी जुनियर विंग के परेड कमाण्डर जीवन, एनसीसी जुनियर गर्ल्स प्लाटून की परेड कमाण्डर सीखा एवं गर्ल्स गाईड की परेड कमाण्डर शालीनी ने किया.
अंतिम पूर्वाभ्यास के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न स्कूलों के लगभग 150 छात्रों ने पीटी शो एवं डम्बल का शानदार प्रदर्शन किया. इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 6 की छात्राओं ने गिद्वा, सैक्टर 19 के विद्यार्थियों ने हरियाणवी सांग, सार्थक स्कूल के छात्रों ने राष्ट्रभक्ति गीत वंदे मातरम, तथा सैक्टर 15 की छात्राओं ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया.
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा राज्य स्तर पर हुए विकास कार्यो का सरकार की विकासपरक योजनाओं का झांकियों के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा.
उपायुक्त ने बताया कि झांकियों में स्वास्थ्य विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, बिजली निगम, कृषि व बागवानी विभाग, जिला उद्योग केंद्र, शिक्षा विभाग, लीड बैंक पीएनबी, डीआईटीएस, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर निगम, सीईओ जिला परिषद व सीईओ डीआरडीए तथा रोडवेज व यातायात पुलिस, सचिव आरटीए, प्रदूषण विभाग, शहरी विकास प्राधिकरण शामिल हैं. इसके अलावा गणतन्त्र दिवस समारोह पर शहर को विभिन्न स्थानों पर 14 प्रवेश एवं स्वागत द्वारों के माध्यम को सजाया जाए.