ETV Bharat / state

पंचकूला में जारी है किसानों का महापड़ाव, मंगलवार को राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन, राकेश टिकैत बोले-आंदोलन के जरिए सरकार को दे रहे संदेश

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 27, 2023, 7:51 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 10:16 PM IST

Farmers Protest in Panchkula : पंचकूला में किसानों का महापड़ाव जारी है. मंगलवार दोपहर 12 बजे किसान राजभवन के लिए कूच करेंगे और राज्यपाल से मिलकर उन्हें अपना ज्ञापन सौंपेंगे. वहीं इस बीच आंदोलन में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसान अपनी मांगों को रख रहे हैं और आने वाले वक्त में बड़े आंदोलन की तैयारी है.

Farmers Protest in Panchkula Haryana Rakesh Tikait kisan aandolan skm kisan mahapadav Haryana News
पंचकूला में जारी है किसानों का महापड़ाव
राकेश टिकैत बोले-आंदोलन के जरिए सरकार को दे रहे संदेश

पंचकूला : हरियाणा के पंचकूला में किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत पंचकूला में किसानों के बीच पहुंचे और किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया.

आंदोलन में गरजे राकेश टिकैत : राकेश टिकैत ने इस दौरान कहा कि आंदोलन के जरिए किसान अपनी मांगों को रख रहे हैं और सरकार को संदेश दे रहे हैं. देश में बड़ा आंदोलन हुए 2 साल हो चुके हैं. ये 3 दिन का महापड़ाव इसलिए रखा कि लोग आंदोलन करना भूल न जाएं. राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के 40 बड़े नेता बेहतर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन करने की जरूरत है क्योंकि आंदोलन से ही देश बचेगा. उन्होंने कहा कि पहले वे हरियाणा के किसानों के बीच आए हैं और इसके बाद पंजाब के किसानों के बीच भी जाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई लंबी चली और उनकी लड़ाई भी लंबी चलने वाली है.

मंगलवार 12 बजे राजभवन के लिए कूच करेंगे : आपको बता दें कि किसानों के महापड़ाव के दूसरे दिन पूरे हरियाणा से भारी संख्या में किसान पंचकूला पहुंचे. किसान आंदोलन में 17 किसान यूनियन ओर 10 ट्रेड यूनियन शामिल हैं जो अपनी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर मौजूद किसान नेताओं ने ईटीवी भारत से कहा कि अलग-अलग जगह से पहुंचे सैकड़ों किसान मंगलवार को करीब 12 बजे राज्यपाल से मिलने के लिए कूच करेंगे और किसानों की लंबित मांगों को लेकर हरियाणा के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

Farmers Protest in Panchkula Haryana Rakesh Tikait kisan aandolan skm kisan mahapadav Haryana News
पंचकूला में किसानों का आंदोलन

4 जिलों की पुलिस की तैनाती : किसानों के आंदोलन को देखते हुए पंचकूला समेत 4 जिलों की पुलिस की तैनाती की गई है. आंदोलन में शामिल किसान फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून ,किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल माफ करने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा लखीमपुर खीरी के आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और मृतक किसानों को इंसाफ देने समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. किसान नेताओं ने कहा है कि मांगे पूरी नहीं होने पर वे आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें : CM मान की अपील, कहा-धरना देकर लोगों को परेशान न करें, किसानों ने भी दिया सीएम को जवाब

राकेश टिकैत बोले-आंदोलन के जरिए सरकार को दे रहे संदेश

पंचकूला : हरियाणा के पंचकूला में किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत पंचकूला में किसानों के बीच पहुंचे और किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया.

आंदोलन में गरजे राकेश टिकैत : राकेश टिकैत ने इस दौरान कहा कि आंदोलन के जरिए किसान अपनी मांगों को रख रहे हैं और सरकार को संदेश दे रहे हैं. देश में बड़ा आंदोलन हुए 2 साल हो चुके हैं. ये 3 दिन का महापड़ाव इसलिए रखा कि लोग आंदोलन करना भूल न जाएं. राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के 40 बड़े नेता बेहतर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन करने की जरूरत है क्योंकि आंदोलन से ही देश बचेगा. उन्होंने कहा कि पहले वे हरियाणा के किसानों के बीच आए हैं और इसके बाद पंजाब के किसानों के बीच भी जाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई लंबी चली और उनकी लड़ाई भी लंबी चलने वाली है.

मंगलवार 12 बजे राजभवन के लिए कूच करेंगे : आपको बता दें कि किसानों के महापड़ाव के दूसरे दिन पूरे हरियाणा से भारी संख्या में किसान पंचकूला पहुंचे. किसान आंदोलन में 17 किसान यूनियन ओर 10 ट्रेड यूनियन शामिल हैं जो अपनी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर मौजूद किसान नेताओं ने ईटीवी भारत से कहा कि अलग-अलग जगह से पहुंचे सैकड़ों किसान मंगलवार को करीब 12 बजे राज्यपाल से मिलने के लिए कूच करेंगे और किसानों की लंबित मांगों को लेकर हरियाणा के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

Farmers Protest in Panchkula Haryana Rakesh Tikait kisan aandolan skm kisan mahapadav Haryana News
पंचकूला में किसानों का आंदोलन

4 जिलों की पुलिस की तैनाती : किसानों के आंदोलन को देखते हुए पंचकूला समेत 4 जिलों की पुलिस की तैनाती की गई है. आंदोलन में शामिल किसान फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून ,किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल माफ करने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा लखीमपुर खीरी के आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और मृतक किसानों को इंसाफ देने समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. किसान नेताओं ने कहा है कि मांगे पूरी नहीं होने पर वे आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें : CM मान की अपील, कहा-धरना देकर लोगों को परेशान न करें, किसानों ने भी दिया सीएम को जवाब

Last Updated : Nov 27, 2023, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.