ETV Bharat / state

पंचकूला में किसानों का 3 दिवसीय महापड़ाव 26 नवंबर से, चंडीगढ़ सीमा पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात - संयुक्त किसान मोर्चा

Farmers Mahapadav in Panchkula: हरियाणा में किसान एक बार फिर प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं. इसी के तहत 26 नवंबर से पंचकूला में किसानों का 3 दिवसीय महापड़ाव शुरू हो रहा है. किसानों के इस महापड़ाव को देखते हुए पंचकूला और चंडीगढ़ में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

Farmers Mahapadav in Panchkula
Farmers Mahapadav in Panchkula
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 25, 2023, 9:06 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 11:03 PM IST

पंचकूला में किसानों का 3 दिवसीय महापड़ाव 26 नवंबर से

पंचकूला: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान संगठन हरियाणा में 26 नवंबर से 3 दिन का महापड़ाव शुरू होने जा रहे हैं. इसमें हरियाणा भर से किसान और अलग-अलग ट्रेड यूनियन MSP, कर्ज मुक्ति और अन्य मांगों को लेकर महापड़ाव डालेंगे. इस आंदोलन का केंद्र हरियाणा का पंचकूला जिला है. पंचकूला सेक्टर 5 में किसान और मजदूर संगठनों के भारी संख्या में एकत्रित होने की उम्मीद है. जिसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

प्रदर्शन के दौरान MSP की बढ़ोतरी किसानों का प्रमुख मुद्दा है. किसान चाहते हैं कि उनकी मांगें सार्वजनिक रूप से सुनी जाएं और उन्हें न्याय मिले. इस प्रदर्शन के दौरान 26 नवंबर को गुरु पर्व के रूप में मनाया जाएगा, जिसे सभी किसान और मजदूर संगठन समूहिक रूप से मनायेंगे. गुरु नानक जयंती पर वो अपने संगठन को मजबूत करने के लिए एकजुट होंगे.

Farmers Mahapadav in Panchkula
दंगा नियंत्रण वाहन.

भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के अध्यक्ष अमरजीत सिंह मोहड़ी ने बताया कि इस प्रदर्शन में SKS के करीब 17 संगठन हिस्सा लेंगे. किसान 3 दिन का महापड़ाव पंचकूला में डालेंगे. उन्होंने कहा है कि केंद्र से लंबित मांगे, जिसमें एमएसपी पर गारंटी कानून, अजय टेनी की गिरफ्तारी, कर्ज मुक्ति और लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों को न्याय दिलाने, प्राइवेट बिजली बिल रद्द करने और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा.

Farmers Mahapadav in Panchkula
सुरक्षा का जायजा लेते पुलिस अधिकारी.

किसान नेताओं ने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से वो अपनी मांगों को केंद्र सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे. किसानों का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तो आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन फिर से शुरू किया जाएगा. कल होने वाले किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पंचकूला में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. चंडीगढ़ और पंचकूला को जोड़ने वाले हाउसिंग बोर्ड चौक पर भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

Farmers Mahapadav in Panchkula
चेकिंग करती पुलिस.

ये भी पढ़ें- संयुक्त किसान मोर्चा ने फिर किया राष्ट्रीय स्तर के आंदोलन का ऐलान, आज होने वाली गुरनाम चढूनी की रैली पर क्या बोले राकेश टिकैत?

ये भी पढ़ें- भारी पुलिस बल के बीच हुई किसानों की महापंचायत, सरकार को आंदोलन की चेतावनी

ये भी पढ़ें- गन्ने की कीमत बढ़ाने के लिए किसानों का प्रदर्शन, 450 रुपये प्रति क्विंटल रेट की मांग

पंचकूला में किसानों का 3 दिवसीय महापड़ाव 26 नवंबर से

पंचकूला: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान संगठन हरियाणा में 26 नवंबर से 3 दिन का महापड़ाव शुरू होने जा रहे हैं. इसमें हरियाणा भर से किसान और अलग-अलग ट्रेड यूनियन MSP, कर्ज मुक्ति और अन्य मांगों को लेकर महापड़ाव डालेंगे. इस आंदोलन का केंद्र हरियाणा का पंचकूला जिला है. पंचकूला सेक्टर 5 में किसान और मजदूर संगठनों के भारी संख्या में एकत्रित होने की उम्मीद है. जिसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

प्रदर्शन के दौरान MSP की बढ़ोतरी किसानों का प्रमुख मुद्दा है. किसान चाहते हैं कि उनकी मांगें सार्वजनिक रूप से सुनी जाएं और उन्हें न्याय मिले. इस प्रदर्शन के दौरान 26 नवंबर को गुरु पर्व के रूप में मनाया जाएगा, जिसे सभी किसान और मजदूर संगठन समूहिक रूप से मनायेंगे. गुरु नानक जयंती पर वो अपने संगठन को मजबूत करने के लिए एकजुट होंगे.

Farmers Mahapadav in Panchkula
दंगा नियंत्रण वाहन.

भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के अध्यक्ष अमरजीत सिंह मोहड़ी ने बताया कि इस प्रदर्शन में SKS के करीब 17 संगठन हिस्सा लेंगे. किसान 3 दिन का महापड़ाव पंचकूला में डालेंगे. उन्होंने कहा है कि केंद्र से लंबित मांगे, जिसमें एमएसपी पर गारंटी कानून, अजय टेनी की गिरफ्तारी, कर्ज मुक्ति और लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों को न्याय दिलाने, प्राइवेट बिजली बिल रद्द करने और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा.

Farmers Mahapadav in Panchkula
सुरक्षा का जायजा लेते पुलिस अधिकारी.

किसान नेताओं ने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से वो अपनी मांगों को केंद्र सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे. किसानों का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तो आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन फिर से शुरू किया जाएगा. कल होने वाले किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पंचकूला में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. चंडीगढ़ और पंचकूला को जोड़ने वाले हाउसिंग बोर्ड चौक पर भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

Farmers Mahapadav in Panchkula
चेकिंग करती पुलिस.

ये भी पढ़ें- संयुक्त किसान मोर्चा ने फिर किया राष्ट्रीय स्तर के आंदोलन का ऐलान, आज होने वाली गुरनाम चढूनी की रैली पर क्या बोले राकेश टिकैत?

ये भी पढ़ें- भारी पुलिस बल के बीच हुई किसानों की महापंचायत, सरकार को आंदोलन की चेतावनी

ये भी पढ़ें- गन्ने की कीमत बढ़ाने के लिए किसानों का प्रदर्शन, 450 रुपये प्रति क्विंटल रेट की मांग

Last Updated : Nov 25, 2023, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.