पंचकूला: बिजली वितरण निगम का घेराव के लिए सैकड़ों किसान निगम ऑफिस के बाहर पहुंचे हैं. भारतीय किसान यूनियन (चढूनी गुट) के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों के बातचीत कर रहा है. प्रतिनिधिमंडल किसानों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों से बातचीत कर रहा है.
बता दें कि बिजली वितरण निगम का घेराव करने से पहले किसानों ने चंडीगढ़ मार्च का ऐलान किया था. हजारों की संख्या में किसान चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए थे. जिसके बाद किसानों को पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर रोक दिया गया था. मौके पर राज्यपाल के एडीसी पहुंचे थे, जिन्हें किसानों ने ज्ञापन सौंपा था.
गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को आज 7 महीने पूरे हो गए हैं. ऐसे में किसानों ने आज फिर बड़ा प्रदर्शन बुलाया है. किसान सभी राज्यों के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल को ज्ञापन सौंप रहे हैं. ज्ञापन सौंपकर किसान कह रहे हैं कि अगर कानून वापस नहीं लिए गए तो जो आंदोलन 7 महीनों से चल रहा है, वो अगले 7 साल तक भी चलता रहेगा.