ETV Bharat / state

Panchkula Crime News: पैसा दस गुना करने के नाम पर 55 लाख की ठगी, गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

पंचकूला क्राइम ब्रांच ने पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाली गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों ने पीड़ितों से 55 लाख रूपये की ठगी की वारदात (money fraud case in Panchkula) को अंजाम दिया था.

money fraud case in Panchkula
money fraud case in Panchkula
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 7:33 PM IST

पंचकूला: अमूमन पैसा डबल करने की स्कीम बताकर ठगी करने की खबरें सुनने को मिलती है और पैसा डबल करने के लालच में लोग अपने जीवन भर की पूंजी को गंवा बैठते है. ऐसा ही एक मामला पंचकूला से सामने आया है. जहां कुछ ठगों ने पैसा दस गुना करने के नाम से 55 लाख की ठगी (money fraud case in Panchkula) की है. जिसमें आरोपियों ने तीन लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.

पंचकूला के चंडीमंदिर थाना पुलिस में दी शिकायत में पंजाब के श्री फतेहगढ़ साहिब निवासी कुलदीप सिंह ने बताया कि 6 लोगों ने उनके साथ 55 लाख की ठगी की है. कुलदीप सिंह ने बताया कि उसके चचेरे भाई मंदीप सिंह ने पैसै को दस गुना करने की स्कीम के बारे में जानकारी दी. पैसे दस गुना होने के लालच में मंदीप के कहने पर कुलदीप अपने साथ भूपिंदर सिंह और जसविंदर सिंह को लेकर पंचकूला के नाडा साहिब गुरूद्वारा आ गया. जहां मंदीप ने तीनों को बहादुर सिंह, बंटी सिंह, दीप सिंह, शामी कौर, सुंदरप्रीत सिंह सहित 6 लोगों से मिलवाया.

पैसा दस गुना करने के नाम पर 55 लाख की ठगी, गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: बावरिया डकैत गिरोह की महिला सदस्य गिरफ्तार, 21 सालों से थी फरार

आरोपियों ने पीड़ितों को दस गुना पैसा वापिस किए जाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद तीनों पीड़ितों ने मिलकर कुल 55 लाख रुपए इकट्‌ठा किये और 13 दिसंबर 2021 को आरोपी बहादुर सिंह और बंटी सिंह को दे दिये. पैसे मिलने के बाद आरोपियों ने उसी दिन शाम 4 बजे 5 करोड़ 50 लाख रुपए दिए जाने की बात कही. जिसके बाद शाम को आरोपियों ने एक गाड़ी की और उसमें बाउंसर के साथ पैसे रखवाए और पीड़ितों को उनकी गाड़ी में आगे-आगे चलने को कहा.

पंचकूला से कुछ दूरी पर निकलते ही आरोपियों की साजिश के तहत एक पुलिस की गाडी आई और उसमें से कुछ पुलिसकर्मी निकले और उन्होंने आरोपियों की गाड़ी को रोक लिया. जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ितों को फोन कर मौके से भाग जाने को कहा और साथ ही बाद में मिलकर पैसा देने की बात कही. दो दिन बाद जब पीड़ित आरोपी से मिले तो उन्होंने पुलिस द्वारा पैसा जब्त किए जाने की बात कहकर 11 लाख रुपए का फर्जी चेक दिया. साथ ही बाकी पैसा कुछ दिन बाद दिए जाने का आश्वासन दिया. चेक फर्जी निकलने के बाद पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई.

ये भी पढ़ें- इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी बोले, 'ओमीक्रोन के नाम पर डर फैला रही सरकार'

वहीं पंचकूला क्राइम ब्रांच 26 की टीम ने पीड़ितों की शिकायत पर 5 आरोपी सहित 6 लोगों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को दीप सिंह, बंटी सिंह और राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. सभी गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर ले लिया गया है. वहीं आरोपियों के पास से पुलिस को 3 लाख 60 हजार रूपये और वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद कर ली है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पंचकूला: अमूमन पैसा डबल करने की स्कीम बताकर ठगी करने की खबरें सुनने को मिलती है और पैसा डबल करने के लालच में लोग अपने जीवन भर की पूंजी को गंवा बैठते है. ऐसा ही एक मामला पंचकूला से सामने आया है. जहां कुछ ठगों ने पैसा दस गुना करने के नाम से 55 लाख की ठगी (money fraud case in Panchkula) की है. जिसमें आरोपियों ने तीन लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.

पंचकूला के चंडीमंदिर थाना पुलिस में दी शिकायत में पंजाब के श्री फतेहगढ़ साहिब निवासी कुलदीप सिंह ने बताया कि 6 लोगों ने उनके साथ 55 लाख की ठगी की है. कुलदीप सिंह ने बताया कि उसके चचेरे भाई मंदीप सिंह ने पैसै को दस गुना करने की स्कीम के बारे में जानकारी दी. पैसे दस गुना होने के लालच में मंदीप के कहने पर कुलदीप अपने साथ भूपिंदर सिंह और जसविंदर सिंह को लेकर पंचकूला के नाडा साहिब गुरूद्वारा आ गया. जहां मंदीप ने तीनों को बहादुर सिंह, बंटी सिंह, दीप सिंह, शामी कौर, सुंदरप्रीत सिंह सहित 6 लोगों से मिलवाया.

पैसा दस गुना करने के नाम पर 55 लाख की ठगी, गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: बावरिया डकैत गिरोह की महिला सदस्य गिरफ्तार, 21 सालों से थी फरार

आरोपियों ने पीड़ितों को दस गुना पैसा वापिस किए जाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद तीनों पीड़ितों ने मिलकर कुल 55 लाख रुपए इकट्‌ठा किये और 13 दिसंबर 2021 को आरोपी बहादुर सिंह और बंटी सिंह को दे दिये. पैसे मिलने के बाद आरोपियों ने उसी दिन शाम 4 बजे 5 करोड़ 50 लाख रुपए दिए जाने की बात कही. जिसके बाद शाम को आरोपियों ने एक गाड़ी की और उसमें बाउंसर के साथ पैसे रखवाए और पीड़ितों को उनकी गाड़ी में आगे-आगे चलने को कहा.

पंचकूला से कुछ दूरी पर निकलते ही आरोपियों की साजिश के तहत एक पुलिस की गाडी आई और उसमें से कुछ पुलिसकर्मी निकले और उन्होंने आरोपियों की गाड़ी को रोक लिया. जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ितों को फोन कर मौके से भाग जाने को कहा और साथ ही बाद में मिलकर पैसा देने की बात कही. दो दिन बाद जब पीड़ित आरोपी से मिले तो उन्होंने पुलिस द्वारा पैसा जब्त किए जाने की बात कहकर 11 लाख रुपए का फर्जी चेक दिया. साथ ही बाकी पैसा कुछ दिन बाद दिए जाने का आश्वासन दिया. चेक फर्जी निकलने के बाद पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई.

ये भी पढ़ें- इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी बोले, 'ओमीक्रोन के नाम पर डर फैला रही सरकार'

वहीं पंचकूला क्राइम ब्रांच 26 की टीम ने पीड़ितों की शिकायत पर 5 आरोपी सहित 6 लोगों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को दीप सिंह, बंटी सिंह और राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. सभी गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर ले लिया गया है. वहीं आरोपियों के पास से पुलिस को 3 लाख 60 हजार रूपये और वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद कर ली है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.