ETV Bharat / state

हरियाणा में निर्माण कार्य जल्दी पूरा करने पर मिलेगा इनाम, देरी पर लगेगा जुर्माना - हरियाणा निर्माण कार्य पूरा इनाम

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को पंचकूला में करीब 3 दर्जन बड़े प्रोजेक्ट्स की समीक्षा कर अधिकारियों को सख्त आदेश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्धारित समय से पहले कार्य करने वाली एजेंसियों को सम्मानित किया जाएगा और देरी से कार्य पूरा करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा.

haryana construction work Reward
haryana construction work Reward
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 8:16 PM IST

पंचकूला: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को पंचकूला में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोक निर्माण (भवन एवं सड़क) विभाग द्वारा प्रदेश में भवन, सड़क, अस्पताल, खेल का मैदान या अन्य परियोजनाओं के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा. अगर कोई निर्माण एजेंसी या अधिकारी कोताही बरतेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

समय पर काम पूरा तो मिलेगा इनाम

इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो निर्धारित समय से पहले कार्य करने वाली एजेंसियां होंगी उनको सम्मानित किया जाएगा और देरी से कार्य पूरा करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग (बीएंडआर) के अंतर्गत 50 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की करीब तीन दर्जन चालू परियोजनाओं की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें- सीएम खट्टर ने किसान नेताओं से क्यों कहा- जाकर पंजाब में चुनाव लड़ लो

दुष्यंत चौटाला ने हिसार के निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के वर्तमान रन-वे और टैक्सी-वे के विकास कार्य में तेजी बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके चौड़ीकरण की प्रक्रिया व अन्य लंबित कार्य 4 मई 2022 तक पूरा करें. डिप्टी सीएम ने भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की याद में अंबाला में बनाए जा रहे युद्ध-स्मारक के कार्य की विस्तार से समीक्षा की. इसमें निर्माणाधीन म्यूजियम, ओपन एयर थियेटर, ऑडिटोरियम, मैमोरियल टॉवर के पूरा करने में आ रही दिक्कतों को दूर कर मार्च 2022 तक पूरा करने के निर्देश दिए.

इन कार्यों को जल्द पूरा करने के दिए आदेश

उन्होंने पंचकूला में स्टेडियम के अपग्रेडेशन के तहत सिंथेटिक ट्रैक और आर्टिफिशियल फुटबॉल टर्फ के कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि नवंबर 2021 से पहले पूरा करके खेल विभाग को सौंप दिया जाएगा ताकि यहां खेलो-इंडिया गेम्स करवाए जा सकें.

उन्होंने इसी प्रकार यमुनानगर के मुकंद लाल सिविल अस्पताल को 200 बैड की क्षमता का करने, पंचकूला में 'हरियाणा स्टेट आर्कियोलॉजिकल म्यूजियम' के निर्माण, करनाल के घरौंडा में एनसीसी अकादमी के भवन, पीजीआई रोहतक में शिक्षकों के लिए बनाए जा रहे मकानों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जींद को जुलाई 2023 तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए. इसके अलावा भी उन्होंने कार्यों के बारे में जानकारी ली.

ये भी पढ़ें- HIV पॉजिटिव युवक-युवतियों की इस तरह जोड़ी बनवा रहा स्वास्थ्य विभाग, हर ओर हो रही तारीफ

पंचकूला: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को पंचकूला में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोक निर्माण (भवन एवं सड़क) विभाग द्वारा प्रदेश में भवन, सड़क, अस्पताल, खेल का मैदान या अन्य परियोजनाओं के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा. अगर कोई निर्माण एजेंसी या अधिकारी कोताही बरतेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

समय पर काम पूरा तो मिलेगा इनाम

इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो निर्धारित समय से पहले कार्य करने वाली एजेंसियां होंगी उनको सम्मानित किया जाएगा और देरी से कार्य पूरा करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग (बीएंडआर) के अंतर्गत 50 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की करीब तीन दर्जन चालू परियोजनाओं की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें- सीएम खट्टर ने किसान नेताओं से क्यों कहा- जाकर पंजाब में चुनाव लड़ लो

दुष्यंत चौटाला ने हिसार के निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के वर्तमान रन-वे और टैक्सी-वे के विकास कार्य में तेजी बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके चौड़ीकरण की प्रक्रिया व अन्य लंबित कार्य 4 मई 2022 तक पूरा करें. डिप्टी सीएम ने भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की याद में अंबाला में बनाए जा रहे युद्ध-स्मारक के कार्य की विस्तार से समीक्षा की. इसमें निर्माणाधीन म्यूजियम, ओपन एयर थियेटर, ऑडिटोरियम, मैमोरियल टॉवर के पूरा करने में आ रही दिक्कतों को दूर कर मार्च 2022 तक पूरा करने के निर्देश दिए.

इन कार्यों को जल्द पूरा करने के दिए आदेश

उन्होंने पंचकूला में स्टेडियम के अपग्रेडेशन के तहत सिंथेटिक ट्रैक और आर्टिफिशियल फुटबॉल टर्फ के कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि नवंबर 2021 से पहले पूरा करके खेल विभाग को सौंप दिया जाएगा ताकि यहां खेलो-इंडिया गेम्स करवाए जा सकें.

उन्होंने इसी प्रकार यमुनानगर के मुकंद लाल सिविल अस्पताल को 200 बैड की क्षमता का करने, पंचकूला में 'हरियाणा स्टेट आर्कियोलॉजिकल म्यूजियम' के निर्माण, करनाल के घरौंडा में एनसीसी अकादमी के भवन, पीजीआई रोहतक में शिक्षकों के लिए बनाए जा रहे मकानों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जींद को जुलाई 2023 तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए. इसके अलावा भी उन्होंने कार्यों के बारे में जानकारी ली.

ये भी पढ़ें- HIV पॉजिटिव युवक-युवतियों की इस तरह जोड़ी बनवा रहा स्वास्थ्य विभाग, हर ओर हो रही तारीफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.