पंचकूला: जिले में कोरोना संदिग्ध गजेंद्र नाम के व्यक्ति के फरार होने का मामला सामने आया है. कोरोना संदिग्ध मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने गजेंद्र को घर में क्वारेंटाइन किया हुआ था. पुलिस जब सेक्टर-4 में गजेंद्र के घर पहुंची तो पता चला कि वो परिवार के साथ फरार हो चुका है.
जिसके बाद पंचकूला पुलिस ने गजेंद्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए धारा-188, 269, 270 और महामारी अधिनियम 1897 के तहत मामला दर्ज किया है. अभी तक पुलिस गजेंद्र और उसकी फैमिली का पता नहीं लगा पाई है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही गजेंद्र को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने रोडवेज बस के जरिए प्रवासी लोगों को उनके राज्य पहुंचाया
साथ ही पुलिस ने साफ किया कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के मुताबिक कोरोना संदिग्ध मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गजेंद्र को घर में ही क्वारेंटाइन किया था. अब वो फैमिली के साथ फरार हो गया है.