पंचकूला: जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पंचकूला स्वास्थ्य विभाग लगातार टेस्टिंग कर रहा है, ताकि जल्द से जल्द कोरोना मरीजों को ट्रेस कर उनका इलाज किया जा सके. पंचकूला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 12,163 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि 12,163 में से 11,878 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 60 लोगों की सैंपल रिपोर्ट आनी बाकी है. उपायुक्त ने बताया कि जिले में अब तक 136 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिनमें से 110 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं बाकी मरीजों का इलाज चल रहा है. इसके अलावा 60 दूसरे राज्यों और जिलों के कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिले के 775 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है. इसके अलावा विदेश से आने वाले 25 व्यक्तियों में से 2 को पल्लवी होटल, 16 को पार्क रॉयल होटल, 3 को सेक्टर 10 के शिराज होटल और 4 व्यक्तियों को सूद भवन में क्वारंटीन किया गया है.
ये भी पढ़िए: शुक्रवार को हरियाणा के 22 में 20 जिलों में मिले कोरोना संक्रमित मरीज
पंचकूला में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक पंचकूला में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. वहीं अब देर रात तक पंचकूला में 5 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिन 5 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है वो सभी पंचकूला के रहने वाले हैं.