ETV Bharat / state

पंचकूला: कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर सेक्टर 10 कंटेनमेंट जोन घोषित

सेक्टर-10 में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर पूरे एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही उससे लगते इलाके को विभाग की ओर से बफर जोन बनाया गया है. प्रशासन इन क्षेत्रों में रह रहे लोगों की नियमित स्क्रीनिंग कर रहा है.

containment zones created on receipt of corona positive patients in panchkula
containment zones created on receipt of corona positive patients in panchkula
author img

By

Published : May 16, 2020, 10:42 AM IST

पंचकूला: सेक्टर-10 निवासी आशा रानी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर पंचकूला सवास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी करते हुए तुरंत प्रभाव से मकान नंबर 1349 से 1355 तक और सेक्टर के ओपन पार्किंग और अन्य खुले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इसके आसपास का क्षेत्र बफर जोन रहेगा. उपायुक्त के आदेशानुसार सेक्टर-21 निवासी मोहनलाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर सेक्टर-21 के मकान नंबर 836 से 861 तक और इसके आसपास का खुला क्षेत्र कंटेनमेंट जोन और आसपास का एरिया बफर जोन बना दिया गया है.

घर-घर जाकर होगी लोगों की स्क्रीनिंग

उपायुक्त के जारी आदेश अनुसार इन दोनों सेक्टरों में संपदा अधिकारी ममता शर्मा कंटेनमेंट जोन की ओवरऑल इंचार्ज रहेंगी. एसडीई एमपी शर्मा उनकी सहायता के लिए साथ रहेंगे. सिविल सर्जन डॉक्टर जसजीत कौर रोगी को आइसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर-घर स्क्रीनिंग एवं सांस और फ्लू आदि से ग्रसित लोगों की जांच एवं नियमित निगरानी करेंगी.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

इन क्षेत्रों को किया जाएगा सैनिटाइज

जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में नगर निगम आयुक्त सैनिटाइज करने के अलावा ठोस कचरा प्रबंधन का निष्पादन करेंगे. इसके अलावा पुलिस उपायुक्त को पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया है. वहीं जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता शहरी विकास प्राधिकरण को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

पंचकूला: सेक्टर-10 निवासी आशा रानी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर पंचकूला सवास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी करते हुए तुरंत प्रभाव से मकान नंबर 1349 से 1355 तक और सेक्टर के ओपन पार्किंग और अन्य खुले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इसके आसपास का क्षेत्र बफर जोन रहेगा. उपायुक्त के आदेशानुसार सेक्टर-21 निवासी मोहनलाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर सेक्टर-21 के मकान नंबर 836 से 861 तक और इसके आसपास का खुला क्षेत्र कंटेनमेंट जोन और आसपास का एरिया बफर जोन बना दिया गया है.

घर-घर जाकर होगी लोगों की स्क्रीनिंग

उपायुक्त के जारी आदेश अनुसार इन दोनों सेक्टरों में संपदा अधिकारी ममता शर्मा कंटेनमेंट जोन की ओवरऑल इंचार्ज रहेंगी. एसडीई एमपी शर्मा उनकी सहायता के लिए साथ रहेंगे. सिविल सर्जन डॉक्टर जसजीत कौर रोगी को आइसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर-घर स्क्रीनिंग एवं सांस और फ्लू आदि से ग्रसित लोगों की जांच एवं नियमित निगरानी करेंगी.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

इन क्षेत्रों को किया जाएगा सैनिटाइज

जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में नगर निगम आयुक्त सैनिटाइज करने के अलावा ठोस कचरा प्रबंधन का निष्पादन करेंगे. इसके अलावा पुलिस उपायुक्त को पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया है. वहीं जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता शहरी विकास प्राधिकरण को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.