पंचकूलाः प्रदेश में सक्षम योजना के तीन साल पूरे होने पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री रामलाल शर्मा भी मौजूद रहे.
'बच्चों को दी जाए अच्छी शिक्षा'
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि शिक्षा सिर्फ पढ़ने-लिखने तक सीमित नहीं है. बल्कि ये चरित्र निर्माण का साधन है, अच्छी शिक्षा मिलने पर बच्चा अपने तक न रहकर समाज के लिए, पीड़ितों के लिए भी कुछ करने की आकांक्षा लेकर आगे बढ़ेगा.
823 लोगों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में सीएम ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के डीईओ और प्रिंसिपल से सक्षम योजना का फीडबैक लिया और 823 लोगों को सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज शिक्षा विभाग का बड़ा कार्यक्रम था, जिसमें साक्षम योजना के बच्चों की शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए प्रोग्राम तय किया गया था.
मुख्यमंत्री ने बताया कि सक्षम योजना को आज 3 साल पूरे हो गए हैं. 3 सालों में जिन अध्यापकों ने अच्छा काम किया था, उन अध्यापकों को आज सम्मानित किया गया है. इस अवसर पर सीएम ने कारगिल दिवस के मौके पर कारगिल शहीदों को भी याद किया.
क्या है सक्षम योजना?
प्रदेश के स्कूली शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस योजना की शुरूआत की थी. इस योजना के तहत स्कूल में पढ़ाने वाले अध्यापकों को हर सप्ताह एक निश्चित पाठ्यक्रम बच्चों को तय अवधि में करवाना होता है, जिसका मासिक टेस्ट लेकर उसकी रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय भेजनी होती है. शिक्षा विभाग के इस प्रयास के चलते सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं और पढ़ाने वाले अध्यापकों में सक्रियता आई, जिसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिले.
ये है वर्तमान स्थिति
अब तक सक्षम योजना के 8 राउंड के बाद प्रदेश के 14 जिले पूर्ण रूप से सक्षम हो चुके हैं. वहीं छह जिले सक्षम होने के काफी पास हैं. कुल मिलाकर 119 खंडों में से 107 खंड पूर्ण रूप से सक्षम और 7 सक्षम होने के निकट हैं. अगस्त से सक्षम 2.0 पर कार्य शुरू किया जाएगा. इसके तहत तीसरी से आठवीं तक की सभी कक्षाओं और सभी मुख्य विषयों को शामिल किया गया है.