पंचकूला: शहर के सेक्टर8 में कार और स्कूटी की टक्कर होने पर दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई. देखते ही देखते कहासूनी हंगामें में तब्दील हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को थाने लेकर आ गई.
ओवरटेक करते हुए हुई स्कूटी और कार की टक्कर
बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार मां और बेटी सड़क के मोड़ से स्कूटी घुमा रही थी. तभी पीछे से आ रही गाड़ी ने उन्हें ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी. जिसके चलते स्कूटी असंतुलित हो गई और मां बेटी गिर गई.
इसे भी पढ़ें: अंबाला-अमृतसर नेशनल हाइवे पर सड़क हादसा, ट्रक और बस की भिड़ंत में 15 यात्री घायल
वहीं लोगों ने बताया कि गाड़ी चालक ने युवती और उसकी मां के साथ गाली-गलौच भी किया. जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा हुआ, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को पुलिस थाने में लेकर आ गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.