पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया. धव्जारोहण के बाद मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण किया. किसान परेड पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि किसी के अधिकार का हनन नहीं होना चाहिए.
मनोहर लाल ने कहा कि प्रशासन सब जगह अलर्ट है. शांतिपूर्वक किसान परेड संपन्न हो, ऐसी मैं आशा करता हूं. सीएम ने कहा कि किसान परेड के बाद किसानों को सरकार से बातचीत करनी चाहिए. बातचीत से ही किसानों का मामला सुलझेगा.
ये भी पढ़ें- सीकरी बॉर्डर पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, दो दर्जन से ज्यादा किसान गिरफ्तार