पंचकूला: गैर-कानूनी तरीके से अबॉर्शन करने की एवज में पैसे मांगने के मामले में गठित की गई जांच कमेटी की टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. वहीं डिप्टी सीएमओ की शिकायत पर गायनोकॉलोजिस्ट डॉक्टर पूनम भार्गव के खिलाफ सेक्टर-5 थाना पुलिस ने धारा 3, 4, 5, 27b, 28, 120 B,166,168, 315, 409, 511 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
एमटीपी और ड्रग एनफोर्समेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज
मामला दर्ज करने के बाद अब पुलिस किसी भी वक्त डॉक्टर और उसकी हेल्पर बलजिंदर को गिरफ्तार कर सकती है. मामले की जानकारी देते हुए एसीपी ओम प्रकाश बिश्नोई ने बताया कि डिप्टी सीएमओ की शिकायत पर डॉक्टर पूनम भार्गव के खिलाफ एमटीपी एक्ट और ड्रग एनफोर्समेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
एसीपी ने बताया कि आरोपी डॉक्टर की हेल्पर बलजिंदर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल, पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जल्द दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये है पूरा मामला
बता दें, बीते दिनों नागरिक अस्पताल (पंचकूला) में कार्यरत डॉक्टर पूनम भार्गव की कई वीडियो वायरल हुई थी. जिसमें वो गैर-कानूनी तरीके से गर्भपात करने के एवज में रुपये मांग रही थी. मामला सामने आने पर सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने गायने ओपीडी के कमरा नंबर 24 को सील करवा दिया था. जहां आरोपी डॉक्टर पूनम भार्गव बैठती थी.
ये भी पढे़ं- पंचकूला: महिला डॉक्टर ने अबॉर्शन करने के लिए मांगे 20 हजार रुपये, वीडियो वायरल
स्वास्थ्य मंत्री के संज्ञान में मामला आने पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने डॉक्टर पूनम भार्गव को सस्पेंड कर दिया था. वहीं अब डिप्टी सीएमओ की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर पूनम भार्गव और उसकी हेल्पर बलजिंदर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.