यमुनानगर/पंचकूला: आज सुबह यमुनानगर के बिलासपुर-छछरौली रोड पर बड़ा हादसा हो गया. जहां अचानक श्रद्धालुओं से भरी एक बस पलट गई. खबर है कि सभी यात्री हरिद्वार दर्शन के लिए निकले थे. लेकिन बीच में ही ये हादसा हो गया. हादसे में बस में सवार दर्जनभर से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. जिनका पंचकूला में इलाज किया जा रहा है.
दर्जनभर यात्री घायल
मिली जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी बस पंचकूला के कालका से हरिद्वार दर्शन के लिए जा रही थी. इस दौरान अचानक एक कार सामने से आ गई और बस का नियंत्रण खो गया. अनियंत्रित बस सड़के से नीचे उतर गई और पलट गई. बस बलटने से करीब दर्जनभर यात्री घायल हो गए. जिन्हें आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. घायलों का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ेंः एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर निकाले 80 हजार रुपये, CCTV में कैद हुए ठग
वीडियो आया सामने
वहीं श्रद्धालुओं से भरी बस के पलटने से पहले का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें सभी लोग भजनों और गीतों पर झूमते नजर आ रहे हैं. वीडियों में एक महिला हाथ में माइक लिए भजन गा रही है. जिसका सभी श्रद्धालु आनंद उठा रहे थे. लेकिन अचानक बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतरकर पलट गई.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: आसाराम केस में मुख्य गवाह पर हमला, पूर्व सरपंच ने कैमरे के सामने मारा घूसा