चंडीगढ़: बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष के तौर पर पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ पर भरोसा जताया है. ओपी धनखड़ को बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है. अध्यक्ष चुने जाने के बाद ओपी धनखड़ को लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
इस बीच ईटीवी भारत ने बीजेपी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ से बातचीत की. इस दौरान ओपी धनखड़ ने बताया कि उनका फोकस कोरोना, संगठन और बरोदा उपचुनाव पर रहेगा.
क्या रणनीति रहेगी ?
ओपी धनखड़ ने कहा कि अभी देश के सामने और दुनिया के सामने कोरोना की बड़ी चुनौती है. इसको देखते हुए काम करना है. धनखड़ ने कहा कि जिन चीजों पर असर पड़ रहा है सरकारों की मदद से उन पर काम करना है और पहले भी पार्टी इसमें बेहतर काम कर रही है, आगे भी काम करती रहेगी.
बरोदा उपचुनाव में किसका उम्मीदवार होगा ?
बरोदा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार पर पूछे सवाल पर ओपी धनखड़ ने कहा कि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जो तैयारी है वो उसी रूप से चल रही है. संजय भाटिया समेत कई साथी वहां लगे हैं. उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव दमदार तरीके से बीजेपी जितेगी. बरोदा के लोग विकास के लिए और सरकार के साथ काम करने के लिए मन बना रहे हैं.
वहीं संगठन में बदलाव के सवाल पर ओपी धनखड़ ने कहा कि बीजेपी का स्वभाव रहता है कि अनुभव का लाभ लेना और जोश का भी लाभ लेना. उन्होंने कहा हमारे पार्टी के संविधान में है कि कुछ प्रतिशक सदस्य हर बार बदले जाते हैं. उस नाते से युवा जोश और कार्यकर्ताओं के अनुभव के साथ काम करेंगे.
इसके अलावा गठबंधन सरकार पर पूछे सवाल पर ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि गठबंधन सरकारों में काम करने का उनका लंबा प्रशिक्षण रहा है. उन्होंने कहा जब वो महामंत्री बने तो उस समय बंसीलाल के साथ हमारी गठबंधन सरकार थी. उसके बाद ओमप्रकाश चौटाला के साथ सरकार थी, उस समय वो पार्टी के राष्ट्रीय सचिव थे. धनकड़ ने कहा कि उनके पास गठबंधन में भी बेहतर काम करने का अनुभव है और वो इस बार भी अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे.
ये भी पढ़िए: बेस्ट वेस्टर्न रिजॉर्ट में ही रुके हैं राजस्थान के विधायक, मंगाए 3 जोड़ी कपड़े- सूत्र
पंचायत चुनाव को लेकर ओपी धनखड़ ने कहा कि वो पंचायत मंत्री थे तो पार्टी ने चुनाव में बेहतर उपलब्धि दिखाई थी. अब भी पार्टी की अच्छी परफॉर्मेंस रहेगी. फिलहाल ओम प्रकाश धनखड़ ने अध्यक्ष पद संभाला है और इसके साथ ही ओमप्रकाश धनखड़ संगठन में बदलाव के भी संकेत दे रहे हैं. हरियाणा बीजेपी के कई जिला अध्यक्षों की घोषणा होना अभी बाकी है. ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद जल्द ही बाकी बचे जिला अध्यक्षों की भी घोषणा कर दी जाएगी.