पंचकूला: सैक्टर 7 और 8 में बनाए गए बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन करने के लिए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता पंचकूला पहुंचे. बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन करने के ज्ञानचंद गुप्ता स्थानीय नागरिकों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पंचकूला स्पोर्ट्स प्रोमोशन सोसायटी की तरफ से पंचकूला के सैक्टर्स में स्तिथ पार्क में 10 बैडमिंटन कोर्ट बनाए गए है.
बैडमिंटन कोर्ट का हुआ उद्घाटन, जल्द ही लगवाए जाएंगे क्रिकेट नेट्स
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि बच्चे कोरोना वायरस की चपेट में ना आए इसके लिए उनके घर के पास ही खेलने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने कहा कि कमेटी ने बैडमिंटन कोर्ट के अलावा क्रिकेट का शौक रखने वाले युवाओं के लिए सैक्टर्स में स्थित पार्कों में नेट लगाने का निर्णय लिया गया है, ताकि युवा क्रिकेटर अभ्यास कर सकें. उन्होंने कहा कि बैडमिंटन एक सुरक्षित खेल है और इसे 10 वर्ष के बच्चे से लेकर 70 साल तक की आयु के बुजुर्ग आसानी से खेल सकते है. विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों पार्कों में बैडमिंटन खेलकर इसकी शुरुआत की. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पार्कों में क्रिकेट प्रेक्टिस के लिए नेट भी लगाए जाएंगे ताकि इन यहां आसानी से युवा अभ्यास कर सकें.
पंचकूला अगले वर्ष होगा खेलो इंडिया का आयोजन
उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे है ताकि जिले के युवा खेलों में भी अग्रणीय रह सकें. उन्होंने कहा कि पंचकूला में अगले साल खेलों इंडिया का आयोजन करवाया जाएगा जो कि गर्व की बात है. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सैक्टर 2, 7, 8, 9, 11, 15, 16, 21, 25 में बैडमिंटन कोर्ट बनाए गए हैं. इसके अलावा सैक्टर 11 और 17 में दो-दो बैडमिंटन कोर्टस बनाए गए है.
ग्रामीण क्षेत्रों के खेलों को भी दिया जा रहा है बढ़ावा
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला स्पोर्टस प्रोमोशन सोसायटी के माध्यम से ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर साल कब्बडी, वॉलीबॉल जैसे खेलों का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में करवाया जाता है. इसके अलावा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तर पर अव्वल खिलाड़ियों को नकद राशि देकर सम्मानित किया जाता है. इन खेलों के शुरू होने के बाद जिले में खेलों को बढ़ावा मिला है और युवा नियमित रूप से खेलों की तरफ अग्रसर हो रहे हैं.
ये भी पढ़िए: पानीपत: यमुना का जल स्तर कम होने से बदमाशों की मौज, चोरी और नशा तस्करी बढ़ी