पंचकूला: पंचकूला सेक्टर 14 स्थित महिला विकास निगम में हरियाणा की पहलवान बबिता फोगाट पहुंची. जहां उन्होंने बतौर महिला विकास निगम के चेयरमैन का पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद किया.
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस भरोसे के साथ उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई है, उस भरोसे को कायम रखते हुए दिन-रात मेहनत करके महिलाओं के प्रति अपनी जिम्मेवारी को निभाएंगी. बबिता फोगाट ने कहा कि वो हरियाणा में महिलाओं को जागरूक, सशक्त और शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें मोटिवेट करने का काम भी करेंगी.
बता दें कि हाल ही में हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से कई बोर्डों और निगमों में 14 नए चेयरमैनों की और एक वाइस चेयरमैन की नियुक्ति की थी. पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो का चेयरमैन नियुक्त किया गया था.
ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार ने की 14 चेयरमैन की नियुक्ति, बराला और बबीता फोगाट का नाम शामिल
इसके अलावा होडल के विधायक जगदीश नैय्यर को हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम, बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद को हरियाणा कृषि उद्योग निगम, बरवाला के विधायक जोगी राम सिहाग को आवास बोर्ड, शाहबाद के विधायक रामकरण को शुगरफैड और नरवाना के विधायक राम निवास को हरियाणा खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.