पंचकूला: सेक्टर 5 स्थित शालीमार ग्राउंड में बुधवार को अभिनंदन समारोह में हंगामे के चलते कालका के एसीपी का तबादला कर दिया गया है. एसीपी पवन शर्मा का तबादला मधुबन कर दिया गया है. ये आदेश सीएम ऑफिस से कुछ नेताओं की शिकायत के बाद जारी हुए हैं.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर बुधवार को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित शालीमार ग्राउंड में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने आए थे. इस दौरान सीएम ने कार्यकर्ताओं पर फूल बरसाए.
यहां बीजेपी के नेताओं को पुलिस ने सीएम से मिलने नहीं दिया, उन्हें आगे जाने नहीं दिया. जिसके चलते सीएम को इस बारे में शिकायत दी गई. जिसके बाद सीएम ऑफिस से एसीपी पवन के तबादले के आदेश जारी किए. लेकिन ट्रांसफर को सामान्य तबादला बताया जा रहा है.