पंचकूला: दिल्ली में हुए विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की जीत पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जशन का माहौल दिखा. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी मनाई. वही अंबाला से आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रभारी योगेश्वर शर्मा ने जीत पर कहा कि इस चुनाव में बुराई पर अच्छाई की जीत हुई है.
आम आदमी पार्टी से अंबाला लोकसभा प्रभारी योगेश्वर शर्मा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने एक बार फिर बता दिया है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के बेटे हैं, ना कि कोई आतंकवादी. योगेश्वर शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली में जातिवाद का जहर घोलने की पूरी कोशिश की थी. जिसमें बीजेपी कामयाब नहीं हो पाई. उन्होंने कहा कि इस करारी हार के बाद देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश का गृहमंत्री अगर देश को जाति के आधार पर बांटेगा तो देश कैसे तरक्की कर सकेगा.
'राजनीतिक परिवर्तन के साथ व्यवस्था परिवर्तन करके दिखाया'
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता तक ना खुलने पर तंज कसते हुए योगेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस 70 सालों से देश को लूट रही थी और वही काम आज बीजेपी भी कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने किसी भी राज्य में विकास के नाम पर कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में राजनीतिक परिवर्तन के साथ-साथ व्यवस्था परिवर्तन करके दिखाया है.
ये भी पढ़े- पानी चोरी पर ऐसे नकेल कसेगी हरियाणा सरकार! अब तक 500 से ज्यादा मुकदमे हुए दर्ज