पंचकूला: 24 मंडियों में हैफेड एवं हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा किसानों का गेहूं खरीदा जा रहा है. इन मंडियों में अब तक 27,049 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है. जिसकी न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद की गई है.
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हैफेड ने अब तक 13,953 मीट्रिक टन गेहूं और हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन ने 13,096 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है.
उन्होंने बताया कि अब तक खरीदे गए गेहूं में से 16,835 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया जा चुका है, जिसमें से 8,257 मीट्रिक टन गेहूं हैफेड और 8,378 मीट्रिक टन गेहूं हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन द्वारा उठाया गया है.
उन्होंने बताया कि बचे गेहूं का उठान युद्ध स्तर पर जारी है, ताकि किसान आसानी से गेहूं बिक्री के लिए मंडी में ला सके. उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए जिले में सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है और किसानों को सैनिटाइजर, मास्क, दस्ताने भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.