ETV Bharat / state

सोमवार को पंचूकला में मिले 21 नए मरीज, 83 साल के बुजुर्ग की मौत

author img

By

Published : Oct 19, 2020, 5:49 PM IST

पंचकूला में सोमवार को 21 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिनका स्वास्थ्य विभाग की ओर से इलाज किया जा रहा है. वहीं सोमवार को एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गई.

21 new corona patient found in panchula on monday
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी पत्र

पंचकूला: सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से पंचकूला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को पंचकूला में 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिनका उपचार स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दिया है. वहीं एक की मौत कोरोना से हुई. इस बात की जानकारी नागरिक अस्पताल सीएमओ जसजीत कौर ने दी.

सीएमओ ने बताया कि जिस बुजुर्ग व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है वो पंचकूला के सेक्टर-14 का रहने वाला है. जिसकी उम्र करीब 83 साल थी. उन्होंने बताया कि पंचकूला में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की रिकवरी भी अच्छी चल रही है. पंचकूला का रिकवरी रेट करीब 94 प्रतिशत हो हो गया.

21 new corona patient found in panchula on monday
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी पत्र

सीएमओ ने बताया कि पंचकूला में अबतक कुल 107 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में मौजूदा समय में 292 कोरोना एक्टिव मरीज हैं. जिनका इलाज लगातार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-एक कैच से रातों-रात स्टार बना नूंह का ये लड़का, कोहली की टीम का है हिस्सा

उन्होंने बताया कि सोमवार को जो 21 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, उनमें से 18 पंचकूला के रहने वाले हैं. वहीं पंचकूला में अब तक 138 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं और पंचकूला में अब तक कुल 81,210 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जबकि 6,456 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

पंचकूला: सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से पंचकूला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को पंचकूला में 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिनका उपचार स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दिया है. वहीं एक की मौत कोरोना से हुई. इस बात की जानकारी नागरिक अस्पताल सीएमओ जसजीत कौर ने दी.

सीएमओ ने बताया कि जिस बुजुर्ग व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है वो पंचकूला के सेक्टर-14 का रहने वाला है. जिसकी उम्र करीब 83 साल थी. उन्होंने बताया कि पंचकूला में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की रिकवरी भी अच्छी चल रही है. पंचकूला का रिकवरी रेट करीब 94 प्रतिशत हो हो गया.

21 new corona patient found in panchula on monday
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी पत्र

सीएमओ ने बताया कि पंचकूला में अबतक कुल 107 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में मौजूदा समय में 292 कोरोना एक्टिव मरीज हैं. जिनका इलाज लगातार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-एक कैच से रातों-रात स्टार बना नूंह का ये लड़का, कोहली की टीम का है हिस्सा

उन्होंने बताया कि सोमवार को जो 21 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, उनमें से 18 पंचकूला के रहने वाले हैं. वहीं पंचकूला में अब तक 138 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं और पंचकूला में अब तक कुल 81,210 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जबकि 6,456 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.