पलवल: अर्धसैनिक बल में नियुक्ति की मांग (appointment in paramilitary force) को लेकर करीब 200 से ज्यादा अभ्यार्थी महाराष्ट्र के नागपुर से दिल्ली के जंतर मंतर तक करीब 1068 किलोमीटर लंबा पैदल मार्च (youth foot march nagpur to delhi) कर रहे हैं. 1 जून से अभ्यार्थियों ने पैदल मार्च नागपुर के संविधान चौक से शुरू किया था. जो अब दिल्ली के जंतर-मंतर पर जाकर खत्म होगा. अपनी मांगों को लेकर पैदल मार्च कर रहे सैंकड़ों युवा बुधवार को होडल पहुंचे.
वीरवार सुबह वो दिल्ली के लिए रवाना हो गए. तिरंगा लेकर चल रहे एसएसी जीडी 2018 के अभ्यर्थियों ने मार्च के 56वें दिन यूपी हरियाणा बॉर्डर पर पड़ाव डाला. ये लोग नेशनल हाईवे से पलवल और फिर फरीदाबाद होते हुए दिल्ली जाएंगे. दिल्ली में जंतर मंतर पर जाकर ये युवा प्रदर्शन करेंगे. वीरवार को एसएसी जीडी 2018 के अभ्यर्थी दिल्ली मथुरा रोड स्थित हरियाणा यूपी करमन बॉर्डर पहुंचे. यहां ग्रामीणों ने इनका स्वागत करते हुए उनके रहने और खाने का इंतजाम किया. जिसके बाद उनका पैदल मार्च सुबह 8:30 बजे पलवल के लिए शुरू हुआ.
होडल से पलवल पहुंचे ये अभार्थी दोपहर तक गांव बंचारी में शहीद स्मारक पहुंचे और वहां विश्राम किया. उनका अगला पड़ाव गुरुद्वारा गुरु का ताल में रहेगा. यात्रा का नेतृत्व कर रहे विशाल लांगडे ने बताया कि हमें देश सेवा करने को लेकर आंदोलन करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जब हम मेडिकल समेत हर परीक्षा पास कर चुके हैं तो सरकार को हमें नियुक्ति देने में हर्ज क्या है? उन्होंने कहा कि हमारी सारी परीक्षा पूरी होने के बाद भी हमें नियुक्ति नहीं दी जा रही. जबकि करीब 5000 पद खाली पड़े हैं.
कांचल खंडाले नाम की अभार्थी ने बताया कि हम जनता से पूछना चाहते हैं कि आप ऐसी सरकार के साथ क्यों खड़े हो? जो देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि हम सारे टेस्ट पास कर चुके हैं. मेडिकल पास कर चुके हैं. इसके बाद भी पद खाली होते हुए हमें नियुक्ति नहीं दी जा रही. कांचल ने उम्मीद जताई कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उनके तप को समझकर उन्हें सेवा का मौका देंगे. जबतक उनकी मांग पूरी नहीं होती तक तक जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने अर्धसैनिक बल में साल 2018 में 60120 कांस्टेबल की भर्ती निकाली थी. कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से देश में भर्ती प्रक्रिया हुई. 55912 अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिली और बचे हुए करीब चार हजार पद आज तक नहीं भरे गए हैं. इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी जिनके सभी टेस्ट पूरे हो चुके हैं. वो इसके लिए आंदोलन कर रहे हैं. एक जून को इन अभ्यार्थियों ने नागपुर से पैदल मार्च शुरू किया था. जो विभिन्न राज्यों से होते हुए बुधवार शाम को होडल पहुंचा.