पलवल: हरियाणा में महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए भले ही हर जिले में महिला थाने बना दिये गये हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती नजर आ रही है. प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराधों के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ताजा मामला पलवल का है. जहां एक आरोपी ने तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर कई सालों तक दुष्कर्म (woman rape in Palwal) किया और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है.
थाना प्रभारी रजमा सिंह ने बताया कि एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी है कि करीब 11 साल पहले उसका तलाक हो गया था. जिसके बाद वह पलवल की एक कॉलोनी में किराये के मकान में रहती थी. मकान के सामने किराये पर रहने वाले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनजर निवासी प्रमोद उसके बेटे को खिलाने के बहाने घर आने लगा और उनकी जान-पहचान हो गई. एक दिन प्रमोद ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और बेहोशी की हालत में उसके साथ बलात्कार किया. होश आने पर जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने कहा कि उसने वीडियो बना ली है और किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें- पति को जेल से छुड़वाने का झांसा देकर महिला से किया रेप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इसके बाद आरोपी उसे ब्लैकमेल कर कई सालों तक दुष्कर्म करता रहा. बाद में आरोपी ने कहा कि यदि वह उसके साथ दिल्ली चले तो वह उससे शादी कर लेगा. पीड़िता उसके झांसे में आ गई और दिल्ली चली गई. दिल्ली में महिला को अलग-अलग स्थानों पर रखा और यौन शोषण किया. महिला का आरोप है कि प्रमोद ने उसे डरा-धमकाकर करीब एक लाख रुपये व सोने-चांदी के जेवर भी ले लिए. पीड़िता ने बताया कि अप्रैल 2021 में उसके पास नरेश राणा व राजेंद्र नामक युवकों के फोन आए. नरेश ने खुद को प्रमोद का साला बताते हुए महिला व उसके बेटे को जान से मारने व अपहरण करने की धमकी भी दी.
महिला का आरोप है कि प्रमोद ने उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया और शादीशुदा होते हुए शादी का झांसा दिया और बाद में शादी करने से भी मना कर दिया. वहीं पूरे मामले पर पुलिस ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में रेप के नाम पर ब्लैकमेल करने वाली महिला गिरफ्तार
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app