पलवल: आओ करें मतदान की चोट और मिटाएं लोकतंत्र में खोट, इन दिनों ये संदेश पलवल जिले में वोटिंग ताऊ के जरिए दिया जा रहा है. वोटिंग ताऊ सड़कों पर घूम-घूमकर लोगों को उनके वोट का महत्व बता रहे हैं.
पलवल में घूम रहा वोटिंग ताऊ
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर पलवल जिला प्रशासन ने स्वीप कार्यक्रम के तहत वोटिंग ताऊ बनाया है. ये वोटिंग ताऊ स्कूल, कॉलेज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित दूसरे सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
पलवल में जागरूक कर रहा वोटिंग ताऊ
वोटिंग ताऊ बने राजाराम ने बताया कि जिला प्रशासन ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी उन्हें दी है. जिसे वो बखूबी निभा रहे हैं. वो मतदाताओं से वोट करने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो वोटिंग ताऊ बनकर लोगों को वोट का महत्व बता रहे हैं. वो लोगों ये भी अपील कर रहे हैं कि अगर 18 साल की आयु होने के बाद भी उन लोगों का वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है तो अभी भी वक्त है वो जाकर अपना वोटर आईडी कार्ड बनाएं.
ये भी पढ़िए: यमुनानगर लघु सचिवालय में उड़ रही आदर्श आचार संहिता की धज्जियां, दीवारों से नहीं हटाए गए सरकारी कैलेंडर
वोटिंग ताऊ ने लोगों से ये अपील की, कि किसी के प्रभाव और लालच, धर्म और जाति से ऊपर होकर उन्हें मतदान करना है. वहीं लोगों ने कहा कि वोटिंग ताऊ ने इस चुनावी मौसम को खुशनुमा तो बनाया ही है, साथ ही सभी में एक नई ऊर्जा का भी संचार किया है.