ETV Bharat / state

वोट मांगने पहुंचे कृष्णपाल गुर्जर, जनता ने मांगा 5 साल का हिसाब

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वोटिंग अपील करने के लिए बीजेपी के फरीदाबाद से उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर आज पलवल के हथीन गांव में थे. इस दौरान जब उन्होंने लोगों से वोट मांगे तो जनता ने पहले सांसद से पांच का हिसाब मांग लिया.

author img

By

Published : Apr 26, 2019, 4:46 PM IST

बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर

पलवलः फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर को अभी भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान हथीन के एक गांव में स्थानीय लोगों ने मंच पर ही कृष्णपाल गुर्जर से कई शिकायते गिना दी. उनका कहना है कि बार-बार मांग करने के बावजूद आज तक उनके गांव का विकास नहीं हुआ.

ग्रामीणों ने पूछे सांसद से सवाल

गांव के ही एक व्यक्ति ने राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को चाचा कहकर संबोधित करते हुए कहा कि चाचा कृष्णपाल गुर्जर से मिलने वो उनके दफ्तर गए थे. जहां पर चाय तो आई लेकिन कृष्णपाल गुर्जर उनसे मिलने नहीं आए. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले पांच सालों में उन्हों पहली बार कृष्णपाल गुर्जर के दर्शन हुए हैं.

इसके बाद शिकायतों की झड़ी लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि पांच साल में आज तक गांव में जाटों की चौपाल नहीं बनी और स्कूल मैट्रिक तक अपग्रेड नहीं हुआ है. उनका कहना है कि कृष्णपाल गुर्जर ने पक्के रास्तों से ईटों को तो उखाड़ दिया, लेकिन अभी भी कई रास्ते पक्के है जिनकी ईटें उखाड़नी बाकी हैं.

पलवलः फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर को अभी भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान हथीन के एक गांव में स्थानीय लोगों ने मंच पर ही कृष्णपाल गुर्जर से कई शिकायते गिना दी. उनका कहना है कि बार-बार मांग करने के बावजूद आज तक उनके गांव का विकास नहीं हुआ.

ग्रामीणों ने पूछे सांसद से सवाल

गांव के ही एक व्यक्ति ने राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को चाचा कहकर संबोधित करते हुए कहा कि चाचा कृष्णपाल गुर्जर से मिलने वो उनके दफ्तर गए थे. जहां पर चाय तो आई लेकिन कृष्णपाल गुर्जर उनसे मिलने नहीं आए. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले पांच सालों में उन्हों पहली बार कृष्णपाल गुर्जर के दर्शन हुए हैं.

इसके बाद शिकायतों की झड़ी लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि पांच साल में आज तक गांव में जाटों की चौपाल नहीं बनी और स्कूल मैट्रिक तक अपग्रेड नहीं हुआ है. उनका कहना है कि कृष्णपाल गुर्जर ने पक्के रास्तों से ईटों को तो उखाड़ दिया, लेकिन अभी भी कई रास्ते पक्के है जिनकी ईटें उखाड़नी बाकी हैं.



---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Fri, Apr 26, 2019 at 1:58 PM
Subject: 26_4_palwal_kirshan pal_dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>





स्लग- भड़ाना के आरोपों पर झिल्लाकर भागे केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर
  

Download link 
https://we.tl/t-0mliVAPmgy  
script ===========================================


एंकर : पलवल में अभी भी फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हथीन के गांव टहरकी में स्थानीय लोगों ने मंच पर ही चाचा कृष्णपाल गुर्जर को खरी खोटी सुना दी और विकास कराने की बजाय विकास कार्यों में रोड़ा डालने की बात कही  इसी बीच पशुधन बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा कि सडक़ व गांव की फिरकी बनाने का काम तो में करा दूंगा राज्यमंत्री का विरोध करने की जरूरत नहीं है। एक बार ओर मोदी को वोट दे दो। वहीं जब पत्रकारों ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर को भड़ाना द्वारा शराब के तस्करों का सरगना और खनन माफिया कहे जाने के आरोपों का जवाब जानना चाहा तो मंत्री जी झिल्लाकर भाग गये। 


वीओं : फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने हथीन विधानसभा क्षेत्र के गांवों का चुनावी दौरा किया। चुनावी दौरे के दौरान मंत्री जी को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। अक्सर लोग यह कहते हुए नजर आते है कि पांच सालों में राज्य मंत्री पहली बार उनके गांव में आए हैं। गांव टहरकी में चौपाल पर राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर वोट मांगने के लिए लोगों के बीच पहुंचे। चौपाल पर मंच का संचालन करते हुए एक व्यक्ति ने राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को चाचा कहकर संबोधित करते हुए कहा कि चाचा कृष्णपाल गुर्जर जी के दफ्तर पर उनसे मिलने के लिए गए। वहां पर चाय तो आई लेकिन चाचा कृष्णपाल गुर्जर जी के दर्शन नहीं हुए। पांच सालों में चाचा कृष्णपाल गुर्जर जी के पहली बार दर्शन हुए हैं। उन्होंने कहा कि चाचा कृष्णपाल गुर्जर गांव में जाटों की चौपाल नहीं बनी और स्कूल मैट्रिक तक अपग्रेड नहीं हुआ है। कांग्रेस की सरकार में बडे प्रयास कर स्कूल को मिडिल तक कराया गया था और रास्ते पक्के कराए गए। लेकिन चाचा कृष्णपाल गुर्जर ने पक्के रास्तों से ईटों को उखाड़ दिया अभी भी कई रास्ते पक्के है जिनकी ईटें उखाडऩी बाकी हैं। तभी पशुधन बोर्ड के उपाध्यक्ष महरचंद गहलोत ने विरोध कर रहे व्यक्ति से माइक छीनकर बोलते हुए कहा कि फिरनी को बनाने का काम वो कर देगें बस अबकी बार मोदी के लिए एक बार ओर वोट दे दो। 


वहीं कृष्णपाल गुर्जर ने उन्हे पूर्व सांसद और फरीदाबाद लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना द्वारा खनन माफिया कहे जाने पर जवाब देते हुए कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिहं भड़ाना खुद खनन माफिया हैं। जिन्होंने अरावली की पहाडियों में अवैध खनन करने का काम किया। हथीन में भी पहाडियों को खोदकर अवैध माईनिंग की। अवतार सिहं भड़ाना के बारे में पूरा देश व प्रदेश जानता है कि अवतार सिहं भड़ाना खनन माफिया है। कृष्णपाल गुर्जर ने कभी भी अवैध खनन नहीं किया। कृष्णपाल गुर्जर से जब पूछा गया कि कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिहं भड़ाना ने कृष्णपाल गुर्जर को शराब माफियाओं का किंग कहा है तो इस सवाल पर कृष्णपाल गुर्जर बिफर पडे और कोई भी प्रतिक्रिया दिए बिना चल दिए और मुडकर कहने लगे कि 23 मई को चुनाव का परिणाम आने के बाद इस सवाल का जबाब देगें।  



बाइट- फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर, फाइल-7 में


विओ- भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने गांवों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है। भाजपा सरकार में किसानों को फसल का उचित मूल्य दिया गया है। प्रदेश में गेहंू व कपास की फसल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने 1100 करोड़ रूपए मंजूर किया और उसमें 200 करोड़ रूपए अकेले पलवल जिला के किसानों को मुआवजा राशी के तौर पर प्रदान किए गए। भाजपा सरकार में किसानों को खाद,बीज समय पर दिया गया। कांग्रेस की सरकार में किसानों को यूरिया व डीएपी खाद के लिए मारामारी करनी पड़ती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान हित में कई बडे फैसले किए। किसानों को आर्थिक रूप से मदद प्रदान करने के लिए 6 हजार रूपए सालाना देने की योजना बनाई। किसानों की आर्थिक स्थिति मजूबत हो इसके लिए 1 लाख रूपए पांच साल तक बिना ब्याज पर देने की योजना चालू की। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार ने नौकरियों में पारदर्शिता अपनाकर योगयता के आधार पर युवाओं को नौकरी प्रदान की गई। हरियाणा प्रदेश में 60 हजार नौकरी प्रदान की गई है। नौकरियों में गांव व गरीब परिवार के योगय युवाओं को अवसर प्राप्त हुआ है। नौकरियों में से भ्रष्टïाचार को समाप्त कर दिया गया है। यही कारण है कि युवाओं में नौकरियों के प्रति नई सोच बनी है। शिक्षा के स्तर पर काफी सुधार हुआ है। हर विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं के लिए कॉलेज खोले जा रहे है। पलवल में श्री विश्व कर्मा कौशल विकास यूनिवसिर्टी बनाई जा रही है। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में सडक़ों का जाल बिछाया गया है। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी ताकत का अहसास विश्व के ताकतवर देशों को करा दिया है। देश आर्थिक,राजनैतिक और सांस्कृतिक स्तर पर मजबूत बना है। मोदी सरकार में भ्रष्ट व घोटालों पर अंकुश लगा है। देश के विकास को गति प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना जरूरी है। 


स्पीच- फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर, फाइल-5,6 में 


 नोट- फाइल तीन में मंत्री का विरोध करता एक ग्रामीण, माइक छीनते पशुधन बोर्ड के उपाध्यक्ष महरचंद गहलोत 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.