पलवल: हरियाणा पुलिस इन दिनों अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष ऑपरेशन आक्रमण चला रही है. इस ऑपरेशन के तहत संगीन मामलों में फरार अपराधियों को अरेस्ट करने की योजना पर काम किया जा रहा है. पुलिस की कोशिश ये है कि चोरी, लूट या फिर हत्या जैसी वारदात को रोकने के लिए इन अपराधियों को पकड़कर उनसे पूछताछ की जाये. पकड़े गये आरोपी कई अन्य वारदातों का खुलासा कर सकते हैं.
होडल सीआईए प्रभारी जंगशेर सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा रविवार को भी ऑपरेशन आक्रमण अभियान चलाया हुआ था. जिसके तहत उनकी पुलिस टीम ने दो आरोपियों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी नवीन उर्फ भोला निवासी आलूका थाना हथीन का रहने वाला है. जिसके कब्जे से एक अवैध देसी पिस्टल बरामद की गई है.
आरोपी नवीन के खिलाफ वर्ष 2021 का एक लूट का मामला भी दर्ज है. वहीं दूसरे आरोपी की पहचान नूंह जिले के गांव बिछोर निवासी जावेद के रूप में हुई है. जिसके कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा बरामद किया गया है. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि इनसे पूछताछ के बाद कई अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है.
हरियाणा पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए समय-समय पर अलग अलग ऑपरेशन चलाती है. प्रदेश में फिलहाल नशा तस्करों और चोरी, लूट जैसी वारदात को अंजाम देने के लिए ऑपरेशन आक्रमण चल रहा है. इस ऑपरेशन के तहत पुलिस पलवल जिले में अब तक कई अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है.
ये भी पढ़ें- पलवल में नाबालिग से दुष्कर्म मामला: कोर्ट ने दोषी को सुनाई 10 साल कैद की सजा