पलवल: नेशनल हाईवे-19 पर गदपुरी गांव के पास टोल प्लाजा के प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ नकाबपोश युवकों ने मारपीट की. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बदमाशों ने मैनेजर की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए. आरोप है कि जान से मारने की नीयत से मैनेजर पर फायरिंग की गई. इतना ही नहीं आरोपी मैनेजर से 50 हजार रुपये की नगदी और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. गदपुरी थाना पुलिस ने मामले में मैनेजर के सहकर्मी की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी (toll manager assaulted in Palwal) है.
गदपुरी थाना प्रभारी दीपचंद ने बताया कि औरंगाबाद गांव के रहने वाले महेश चौहान ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह गदपुरी टोल प्लाजा पर कार्यरत हैं. शाम को टोल प्रोजेक्ट मैनेजर दिनेश ड्यूटी खत्म कर अपनी गाड़ी से घर जा रहा था. वह भी अपनी गाड़ी से दिनेश के पीछे-पीछे घर जा रहा (haryana Crime News) था. नेशनल हाईवे पर जब उनकी गाड़ी बघौला के पास पहुंची. तभी अचानक दो गाड़ियां आ गई और दिनेश की गाड़ी को रोक लिया. यह देखकर वह घबरा गया और उसने अपनी गाड़ी पीछे ही रोक (fight in Palwal) ली.
यह भी पढ़ें-अज्ञात लोगों ने बीच रास्ते की एंबुलेंस चालक की पिटाई, अस्पताल में भर्ती
दोनों गाड़ियों से करीब 8-10 नकाबपोश युवक उतरे और लाठी-डंडों से दिनेश की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. आरोपियों ने दिनेश को गाड़ी से नीचे उतार लिया और उसके साथ जमकर मारपीट. दबंग युवकों में से दो युवक देसी कट्टा लिए हुए थे, जिन्होंने जान से मारने की नियत से दिनेश के ऊपर फायर किया. आरोपित जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी देकर मौके से फरार हो (Dabangs fight in Palwal) गए.
युवकों के जाने के बाद वह तुरंत दिनेश के पास पहुंचा. दिनेश लहूलुहान अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ था. दिनेश ने बताया कि आरोपी उससे 50 हजार रुपए और मोबाइल फोन को भी लूटकर ले गए हैं. दिनेश ने उसे बताया कि 17 अक्टूबर को कुछ कर्मचारी टोल से निकाले गए थे. घायल दिनेश ने अंदेशा जताया कि हमला करने वाले युवक टोल से निकाले गए कर्मी हो सकते (Palwal dabangs fight) हैं.