पलवल: जिले के गांव जटोला में जमीनी विवाद में हुई खूनी झड़प (land dispute in palwal) में एक परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालात को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है. अस्पताल में गांव जटोला निवासी घायल सुंदर ने बताया कि उसके परिवार के ही सदस्य अशोक, अनूप , दलबीर, अमर, नवीन और रिंकू उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहता है.
पीड़ित ने उन्हें काफी समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन उन्होंने उसकी एक नहीं सुनी. जिसके बाद उन्होंने इसकी लिखित शिकायत थाने में दे दी. इस बात की रंजिश रखते हुए उक्त लोगों ने आज पीड़ित व उसके दो भाइयों पर लाठी, डंडा, फरसा , कुल्हाड़ी व चाकुओं से हमला कर दिया. इस हमले में पीड़ित व उसके दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ित ने उक्त लोगों पर लूटपाट का भी आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- Rohtak Crime News: उधार में दिए पैसे मांगने पर सगे भाइयों ने की पड़ोसी की हत्या
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी धर्मेंद्र ने बताया कि गांव जटोला के रहने वाले सुंदर व उसके परिवार के सदस्य दलबीर में जमीनी विवाद चल रहा है. जिसके चलते सुंदर व उसके भाइयों पर हमला किया गया था. पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है. अभी तक पुलिस को पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. शिकायत मिलते ही मामले में उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app