पलवल: वाहन चोरी निरोधक दस्ता हथीन की टीम ने 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़ा गया आरोपी हरियाणा, राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश में चोरी और गोकशी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को अदालत में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा है.
वाहन चोरी निरोधक दस्ता हथीन के प्रभारी दीपक गुलिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आज उनकी टीम जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल के मार्गदर्शन में हथीन के धिरनकी मोड़ पर गश्त पर मौजूद थी. तभी उन्हें मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक चोरी की बाइक लेकर गांव उटावड से हथीन की ओर आ रहा है. जो कि कुछ ही देर में जयंती मोड़ से होकर गुजरेगा.
सूचना मिलते ही उनकी टीम ने मौके पर नाकाबंदी शुरू कर दी और कुछ देर बाद गांव उटावड की तरफ से एक नौजवान शख्स आता हुआ दिखाई दिया. जोकि पुलिस टीम को देख अपनी मोटरसाइकिल को वापस मोड़ कर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उनकी टीम ने भागकर आरोपी युवक को काबू कर लिया. आरोपी की पहचान साबिर नाम से हुई है. साबिर जिला पलवल के बादी मोहल्ला थाना उटावड़ के रहने वाले हैं.
आरोपी से जब बाइक के कागजात मांगे गए तो वह कागजात पेश नहीं कर पाया और पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि यह बाइक फरीदाबाद के थाना एसजीएम नगर से चोरी की गई है. गहन पूछताछ के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी से तीन चोरी की गई हुई बाइक बरामद की. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और हरियाणा में 7 मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: ROHTAK: नशीले पदार्थों का तस्कर 3 साथियों के साथ काबू, कार से 55 ग्राम हेरोइन बरामद
जिनमें 3 मामलों में आरोपी बेल जंपर व दो मामलों में पीओ घोषित है. आरोपी के खिलाफ धारा 279, 337, 307 आईपीसी और आर्म्स एक्ट के तहत थाना डबुआ फरीदाबाद में दर्ज मामले में फरीदाबाद पुलिस द्वारा आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को अदालत में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा.