पलवल: हरियाणा कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा ने औचक निरीक्षण के दौरान आईटीआई में वर्कशॉप में छात्र व छात्राओं को जमीन पर बैठा हुआ देख प्रिंसिपल और इन्स्ट्रक्टरों को जमकर फटकार लगाई. वहीं आरटीओ ऑफिस में 3 कर्मचारी नदारद मिले. कैबिनेट मंत्री ने जिला उपायुक्त को उक्त कर्मचारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.
उन्होंने कहा कि छात्र व छात्राओं को फर्श में बैठाने से पहले कम से कम दरी तो बिछानी चाहिए थी. इस अवसर पर मूलचंद शर्मा ने विद्यार्थियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. समस्या सुनने के उपरांत जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए.
उन्होंने आईटीआई में बिजली, पानी व सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया. कैबिनेट मंत्री ने आईटीआई के प्रिंसिपल भगत सिंह से पुरानी बिल्डिंग की बजाय नई बिल्डिंग में कक्षाऐं चलाने के लिए कहा. उन्होंने आईटीआई के इन्स्ट्रक्टरों को भी दिशा निर्देश जारी किए कि सभी अधिकारी व कर्मचारी समय पर आए और आपसी तालमेल के साथ कार्य करें यदि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- सिरसा में एक लाख रुपये के नकली नोटों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
इसके उपरांत उन्होंने आरटीओ ऑफिस का निरीक्षण किया जहां पर 3 कर्मचारी अपनी डयूटी से नदारद मिले. जिनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उपायुक्त को निदेश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पलवल आईटीआई में 3 वर्ष पहले नई बिल्डिंग बनाई गई है लेकिन उस बिल्डिंग में कक्षाऐं शुरू नहीं की गई है.
इसमें अधिकारियों की लापरवाही उजागर हुई है. आईटीआई की पुरानी बिल्डिंग की बजाय नई बिल्डिंग में कक्षाऐं शुरू करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बेटी बचाओ बेटियों पढाओ का नारा दिया है. सरकार बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है. शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार अनेक योजनाऐं बना रही है.
ये भी पढ़ें- सूरजकुंड मेले में लोगों का मन मोह रही हिमाचल से आई हजारों साल पुरानी मूर्तियां, देखें झलकियां