पलवल: कैम्प थाना स्थित दसवीं के छात्र ने अवैध हथियार से खुद को गोली मार (student committed suicide in palwal) ली, जिससे उसकी मौत हो गई. छात्र की उम्र लगभग 14 वर्ष की बताई जा रही है. आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है. मृतक की पहचान रामनगर के रहने वाले ध्रुव से की गई है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मृतक के खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस जांच अधिकारी टेक सिंह ने बताया कि बीती गुरुवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि रामनगर में एक युवक ने खुद को गोली मार ली है. जिससे उसकी मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल में रखवा दिया. शुक्रवार की सुबह पुलिस सरकारी अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.
यह भी पढ़ें-भिवानी में फायरिंग मामले पर पकड़ा गया पांचवां आरोपी, लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस ने बताया कि छात्र ने क्यों गोली मारी (suicide case in palwal) है, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जांच अधिकारी ने बताया कि करीब पांच साल पहले उसके पिता की मौत हो गई थी. इससे वह मानसिक तौर से परेशान था. कयास लगाया जा रहा है कि हो सकता है इसी कारण उसने आत्महत्या की हो. फिलहाल पुलिस ने मृतक के खिलाफ ही केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी (palwal crime news) है.