पलवल: पूरे विश्व में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा दिया है. क्या अमेरिका, क्या इटली और क्या फ्रांस. कोई भी मुल्क हो, कितना भी ताकतवर हो लेकिन कोरोना के आगे घुटने टेक रहा है. इन सबके बीच सवा सौ करोड़ की आबादी वाले देश भारत में स्थिति अभी आपे से बाहर नहीं हुई हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें अभी भी इस खतरनाक वारयस के आतंक का अंदाजा नहीं है. तभी तो सोशल डिस्टेसिंग और मास्क लगाने की अहमियत ये नहीं समझ रहे.
होडल सब्जी मंडी में भीड़ बेफिक्री के साथ सब्जियों की खरीददारी करती रही और जमकर धारा 144 और सोशल डिस्टेसिंग धज्जियां उड़ाई. प्रशासन भी इन लोगों के सामने बेबस नजर आ रहा है. लोग ही नहीं आढ़ती भी लॉक डाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. मंडी में सब्जी खरीदने आए लोगों ने भी माना कि मंडी में लॉक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 139 हुए कोरोना एक्टिव केस,106 जमाती शामिल और 22 हुए ठीक
लोगों ने कहा कि इस तरह से कोरोना पर जीत कैसे की जाएगी. प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी. इतना ही नहीं मार्केट कमेटी के कर्मचारी मंडी में मौजूद रहते हैं, लेकिन उसके बाद भी मंडी के अंदर आम दिनों की तरह भीड़ नजर आती है.