पलवल: होडल के सरकारी अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. अस्पताल में लोग कोरोना की जांच कराने आए, लेकिन मरीजों के लिए सोशल डिस्टेंस की कोई खास व्यवस्था नहीं होने की वजह से भीड़ लग गई.
दुकानदार, रेहड़ी वालों को कोरोना टेस्ट के आदेश
प्रशासन ने शहर के दुकानदार, व्यापारी, मजदूर यहां तक कि रेहड़ी वालों की कोरोना जांच कराने के आदेश जारी किए हैं. जिस वजह से सभी लोग कोरोना की जांच कराने के लिए अस्पताल पहुंचे, लेकिन यहां पर सोशल डिस्टेंस का कोई पालन नहीं किया जा रहा था और भारी भीड़ हो गई.
यहां संक्रमण फैला तो पूरे शहर को खतरा
जिले में कोरोना के तीन मरीज सामने आए हैं, लेकिन ऐसा लगता है स्वास्थ्य विभाग अभी भी गंभीर नहीं है. अस्पताल में लोगों की भीड़ मैनेज करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में इस भीड़ में संक्रमण फैल जाए तो ये पूरे शहर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
बता दें कि पलवल जिले में लगभग 15 दिन पहले जिले में कोरोना के 34 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, जो इलाज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, जिले में 3 मई को दोबारा तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
ये भी पढ़िए: जन्मदिन पर करनाल की जनता के नाम मुख्यमंत्री का वीडियो संदेश