ETV Bharat / state

पलवल: नगर परिषद के अधिकारियों के खिलाफ दुकानदारों ने किया प्रदर्शन - पलवल में दुकानदारों का प्रदर्शन

पलवल के बलदेव गंज बाजार में नगर परिषद के अधिकारियों के खिलाफ दुकानदारों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान दुकानदारों ने नगर परिषद अधिकारियों पर बेवजह तंग करने का आरोप लगाया है.

shopkeepers protest against city council officials in palwal
shopkeepers protest against city council officials in palwal
author img

By

Published : May 21, 2020, 4:50 PM IST

पलवल: बलदेव गंज बाजार में नगर परिषद के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान दुकानों के आगे लगे तिरपालों को नगर परिषद के अधिकारियों ने फाड़ दिया. जिसका दुकानदारों ने जमकर विरोध किया. दुकानदारों में बढ़ते रोष को देखते हुए स्थानीय विधायक दीपक मंगला मौके पर पहुंचे और दुकानदारों को समझाने का प्रयास किया. दुकानदारों ने विधायक दीपक मंगला से उत्पीड़न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

दुकानदारों का कहना है कि नगर परिषद के अधिकारी अतिक्रमण हटाओ के नाम पर बेवजह तिरपालों को फाड़ रहे हैं. वहीं दुकानदारों ने नगर परिषद अधिकारियों पर बेवजह तंग करने का भी आरोप लगाया.

बलदेव गंज बाजार में नगर परिषद के अधिकारियों के खिलाफ दुकानदारों ने किया प्रदर्शन

दुकानदार भागवत स्वरूप सिंगला ने कहा कि हमारी दुकानों के बगल में नगर परिषद का दफ्तर है. दफ्तर की एसी से निकल रही गर्म हवा दुकानदारों को बीमार कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर नगर परिषद के अधिकारी अपनी मनमानी करते हैं तो हम भी दफ्तर में लगे एसी को हटाने की मांग करेंगे.

वहीं एक दुकानदार सुरेश कुमार ने बताया कि उसकी आटा चक्की की दुकान है. नगर परिषद के अधिकारियों ने उसका भी चालान कर दिया है. उन्होंने कहा कि आटा चक्की को इमरजेंसी सेवा मानते हुए लॉकडाउन के दौरान इसे बंद नहीं किया गया. लेकिन परेशान करने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों ने उनका भी चालान कर दिया है.

व्यापारी नेता संदीप गोयल ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में व्यापारी पहले से ही परेशान हैं. उपर से नगर परिषद के अधिकारी दुकानदारों को परेशान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा.

वहीं नगर परिषद के एमई सत्येंद्र कुमार ने कहा कि उपमंडल अधिकारी के आदेशों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी. लेकिन व्यापारियों के विरोध के बाद कार्रवाई को रोक दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:लॉकडाउन में सरकार की ढील के बाद रातभर पहरा दे रहे ग्रामीण

पलवल: बलदेव गंज बाजार में नगर परिषद के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान दुकानों के आगे लगे तिरपालों को नगर परिषद के अधिकारियों ने फाड़ दिया. जिसका दुकानदारों ने जमकर विरोध किया. दुकानदारों में बढ़ते रोष को देखते हुए स्थानीय विधायक दीपक मंगला मौके पर पहुंचे और दुकानदारों को समझाने का प्रयास किया. दुकानदारों ने विधायक दीपक मंगला से उत्पीड़न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

दुकानदारों का कहना है कि नगर परिषद के अधिकारी अतिक्रमण हटाओ के नाम पर बेवजह तिरपालों को फाड़ रहे हैं. वहीं दुकानदारों ने नगर परिषद अधिकारियों पर बेवजह तंग करने का भी आरोप लगाया.

बलदेव गंज बाजार में नगर परिषद के अधिकारियों के खिलाफ दुकानदारों ने किया प्रदर्शन

दुकानदार भागवत स्वरूप सिंगला ने कहा कि हमारी दुकानों के बगल में नगर परिषद का दफ्तर है. दफ्तर की एसी से निकल रही गर्म हवा दुकानदारों को बीमार कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर नगर परिषद के अधिकारी अपनी मनमानी करते हैं तो हम भी दफ्तर में लगे एसी को हटाने की मांग करेंगे.

वहीं एक दुकानदार सुरेश कुमार ने बताया कि उसकी आटा चक्की की दुकान है. नगर परिषद के अधिकारियों ने उसका भी चालान कर दिया है. उन्होंने कहा कि आटा चक्की को इमरजेंसी सेवा मानते हुए लॉकडाउन के दौरान इसे बंद नहीं किया गया. लेकिन परेशान करने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों ने उनका भी चालान कर दिया है.

व्यापारी नेता संदीप गोयल ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में व्यापारी पहले से ही परेशान हैं. उपर से नगर परिषद के अधिकारी दुकानदारों को परेशान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा.

वहीं नगर परिषद के एमई सत्येंद्र कुमार ने कहा कि उपमंडल अधिकारी के आदेशों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी. लेकिन व्यापारियों के विरोध के बाद कार्रवाई को रोक दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:लॉकडाउन में सरकार की ढील के बाद रातभर पहरा दे रहे ग्रामीण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.