पलवल: हरियाणा के पलवल होडल की अपराध जांच शाखा पुलिस (Crime Investigation Branch Police) ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसने एक रात में अपने दो साथियों के साथ मिलकर बंदूक के बल पर तीन पेट्रोल पंपों पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. पलवल की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. पुलिस ने आरोपी को वृंदावन से ई-रिक्शा चलाते हुए गिरफ्तार किया (Palwal police arrested Accused) है.
बता दें कि दो पेट्रोल पंप पलवल के बताए जा रहे हैं और यूपी के एक पेट्रोल पंप पर भी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया है. ताकि आरोपी से लूटे गए पैसों को बरामद किया जा सके. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वृंदावन में ई-रिक्शा चलाने लगता था. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पलवल और यूपी के थानों में लूट और अपहरण के कई मामले पहले से ही दर्ज हैं.
वहीं पुलिस ने आरोपी से अन्य वारदातों के मामले में पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जंगशेर सिंह की माने तो पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 8 मई को अमरपुर, पेलक और यूपी के टप्पल थाना क्षेत्र गांव झुपपा के निकट एक ही रात में तीन पेट्रोल पंपों (robbing petrol pump in Palwal) पर लूट करने वाला आरोपी जो 7 महीनों से फरार चल रहा है वह आरोपी वृंदावन में ई रिक्शा चला रहा है.
सूचना मिलते ही पुलिस टीम वृंदावन में आरोपित की तलाश में जुट गई. उसी दौरान पुलिस ने खेडला निवासी दिनेश को काबू कर वारदात के बारे में पूछताछ शुरू कर दी. बता दें कि आरोपित दिनेश के साथी खेड़ला निवासी मनीष और भंबू के नगंला निवासी दीपक को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों ने एक ही रात में तीन पेट्रोल पंपों पर बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
जिसमे आरोपियों ने गांव पेलक, अमरपुर और टप्पल के निकट गांव झुपपा में 8 और 9 मई की रात एक साथ तीन पेट्रोल पंप पर लूटपाट की थी. जिसमें सभी आरोपित पेलक के पेट्रोल पंप से लगभग 36 हजार, अमरपुर से 9 हजार 810 तथा झुपपा पेट्रोल पंप से 40 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए थे. अपराध जांच शाखा प्रभारी जंगशेर सिंह (Crime Investigation Branch Incharge Jangsher Singh) ने बताया कि आरोपित दिनेश गिरफ्तारी से बचने के लिए गांव छोड़कर वृंदावन में ई-रिक्शा चलाने लगा था.
पुलिस को जैसे ही आरोपी के बारे में जानकारी मिली वैसे ही पुलिस ने आरोपी को काबू करने के लिए जाल बिछा दिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ चांदहट थाने में लूट और अपहरण के कई मामले दर्ज हैं और यूपी के थानों में भी आरोपी के खिलाफ लूट के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया है. ताकि आरोपी से लूटे गए पैसों को बरामद किया जा सके.