ETV Bharat / state

पलवल में फिल्मी अंदाज में चोरी, देखिए कैसे 3 नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम - पलवल के रेस्टोरेंट में चोरी

पलवल के एक रेस्टोरेंट में देर रात 3 नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने बंदूक के बल पर चोरी की और मौके से फरार हो गए.

robbery in restaurant of palwal by 3 crooks
पलवल में फिल्मी अंदाज में चोरी
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 4:36 PM IST

पलवल: पलवल में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद है, ये अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देर रात एक रेस्टोरेंट में दो नकाबपोश दाखिल होते हैं और सिर्फ 1 मिनट के अंदर देसी कट्टे का खौफ दिखाकर हजारों रुपये लेकर रफू-चक्कर हो जाते हैं.

पलवल के रेस्टोरेंट में बंदूक के बल पर लूट
रेस्टोरेंट में हुई इस चोरी का वीडियो सामने आया है. जिसमें दो नकाबपोश बदमाश अपने हाथ में देसी कट्टा लिए रेस्टोरेंट में दाखिल होते नजर आ रहे हैं. एक नकाबपोश बदमाश अंदर काउंटर पर बैठे शख्स के पास चला जाता है तो वहीं दूसरा बदमाश बाहर ही खड़ा रहता है. इस दौरान तीन बार फायरिंग की जाती है. करीब 1 मिनट के इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे 2 नकाबपोश बदमाश तमंचे के बल पर हजारों रुपये लेकर फरार हो गए.

पलवल में फिल्मी अंदाज में चोरी, देखें वीडियो

3 नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
पीड़ित रेस्टोरेंट मालिक ने बताया कि एक नकाबपोश बदमाश ने उसके सिर पर तंमचा लागकर लॉकर में रखे 18 हजार रुपयों पर हाथ साफ किया. इस दौरान जब उसने बदमाश का तमंचा पकड़ने की कोशिश की तो बाहर खड़े बदमाश ने उसपर गोली चलाई. जो उसके ऊपर से गुजरते हुए दीवार पर जा लगी. जिसके बाद दोनों बदमाश अपने तीसरे बदमाश के साथ फरार हो गए. बता दें कि तीसरा बदमाश दूसरे बदमाशों का इंतजार बाहर बाइक पर इंतजार कर रहा था

ये भी पढ़िए: दुश्मनी निकालने के लिए खुद पर हमला कराया, खुद ही शिकायत की और अब हो गया फरार

पुलिस ने शुरू की नकाबपोश बदमाशों की तलाश

वहीं कैंप थाना प्रभारी देवेंद्र मान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जहां से एक देसी पिस्तौल और चला हुआ कारतुस बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटैज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.

पलवल: पलवल में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद है, ये अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देर रात एक रेस्टोरेंट में दो नकाबपोश दाखिल होते हैं और सिर्फ 1 मिनट के अंदर देसी कट्टे का खौफ दिखाकर हजारों रुपये लेकर रफू-चक्कर हो जाते हैं.

पलवल के रेस्टोरेंट में बंदूक के बल पर लूट
रेस्टोरेंट में हुई इस चोरी का वीडियो सामने आया है. जिसमें दो नकाबपोश बदमाश अपने हाथ में देसी कट्टा लिए रेस्टोरेंट में दाखिल होते नजर आ रहे हैं. एक नकाबपोश बदमाश अंदर काउंटर पर बैठे शख्स के पास चला जाता है तो वहीं दूसरा बदमाश बाहर ही खड़ा रहता है. इस दौरान तीन बार फायरिंग की जाती है. करीब 1 मिनट के इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे 2 नकाबपोश बदमाश तमंचे के बल पर हजारों रुपये लेकर फरार हो गए.

पलवल में फिल्मी अंदाज में चोरी, देखें वीडियो

3 नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
पीड़ित रेस्टोरेंट मालिक ने बताया कि एक नकाबपोश बदमाश ने उसके सिर पर तंमचा लागकर लॉकर में रखे 18 हजार रुपयों पर हाथ साफ किया. इस दौरान जब उसने बदमाश का तमंचा पकड़ने की कोशिश की तो बाहर खड़े बदमाश ने उसपर गोली चलाई. जो उसके ऊपर से गुजरते हुए दीवार पर जा लगी. जिसके बाद दोनों बदमाश अपने तीसरे बदमाश के साथ फरार हो गए. बता दें कि तीसरा बदमाश दूसरे बदमाशों का इंतजार बाहर बाइक पर इंतजार कर रहा था

ये भी पढ़िए: दुश्मनी निकालने के लिए खुद पर हमला कराया, खुद ही शिकायत की और अब हो गया फरार

पुलिस ने शुरू की नकाबपोश बदमाशों की तलाश

वहीं कैंप थाना प्रभारी देवेंद्र मान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जहां से एक देसी पिस्तौल और चला हुआ कारतुस बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटैज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.

Intro:एंकर:-पलवल शहर में लुटपाट का एक लाइव विडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है। विडियो साफ देखा जा सकता है कि नकाबपोश दो युवक अपने हाथों में हथियार लहराते हुए एक रेस्टोरेंट में दाखिल होते है और एक फायर सीधा कैश काउंटर पर करते है। हथियार लेकर एक युवक कैश काउंटर के अंदर चला जाता है और उसका दुसरा साथी अपने हाथ में लिए हुए कट्टे को लोड़ कर रहा होता है। दोनों युवक हथियारों के बल पर हजारों रुपये की नकदी लुटकर बाहर खड़े बाइक सवार अपने तीसरे साथी के साथ आसानी से फरार हो जाते है। इस मामले में कैंप थाना पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक की शिकायत पर मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन वारदात के तीन दिन बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नही लगा पाई है।

वीओ:-पलवल सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा यह विडियो किसी फिल्म का नही बल्कि यह वारदात न्यू कालोनी स्थित जुकपुक्स रेस्टोरेंट के अंदर हकीकत घटित हुई है। जिसमें दो युवक बिल्कुल फिल्मी अंदाज में अपने हाथों में हथियार लहराते हुए अंदर दाखिल होते है एक गोली सीधा कैश काउंटर पर मारते है और लगभग 18 हजार रुपये नकदी को लुटकर फरार हो जाते है। विडियो में देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है बदमाशों के जहन में पुलिस का कोई भय नही। लुटपाट की यह सारी वारदात रेस्टोरेंट के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। श्याम नगर पलवल निवासी लोकेश मंगला ने बताया कि उसका न्यू कॉलोनी रोड़ पर जुकपुक्स नाम से रेस्टोरेंट है। शनिवार की शाम को वह काउंटर पर बैठा हुआ था और कारीगर गुरवाड़ी गांव निवासी कपिल व पेलक गांव निवासी किशन कीचन में काम कर रहे थे तथा पास में खुले पीजा हट का मालिक दीपक मंगला होटल के हॉल में बैठा हुआ था। रात करीब साढ़े दस बजे एक सफेद रंग की टीवी एस स्पोर्टस बाइक पर मुंह पर कपड़ा बांधे हुए तीन युवक आए। युवकों ने उनके रेस्टोरेंट के गेट पर अपनी बाइक को रोका, एक युवक बाइक के पास खड़ा हो गया, जबकि दो युवक अपने हाथों में हथियार लेकर अंदर आए। पीडि़त के अनुसार तीनों युवकों के हाथों में देशी पिस्तौल थी। एक युवक ने अंदर घुसते ही अपने हाथ में ली हुई पिस्तौल से फॉयर किया, जो काउंटर के नीचे हिस्से में लगा। दूसरे युवक ने अपनी पिस्तौल उसकी (लोकेश) कनपटी पर लगा दी और कहा कि पैसे कहां है। जब पीडि़त नेे विरोध किया तो दूसरे युवक ने अपनी पिस्तौल में दूसरी गोली डालकर उस पर सीधा फॉयर कर दिया, जो गोली दीवार में जाकर लगी। इसी दौरान उक्त युवक ने उसके गल्ले को खोल लिया और उसमें रखे 18 हजार रुपए निकाल लिए। पीडि़त का कहना था कि जब उसने उसे पकडऩे का प्रयास किया तो उसने उसका पर्स भी निकाल लिया और गोली चला दी और फरार हो गए। भागते समय पीडि़त ने एक युवक के हाथ से एक पिस्तौल को छीन लिया। कैंप थाना प्रभारी देवेंद्र मान ने बताया कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच गए और वहां से एक देशी पिस्तौल व चला हुआ कारतुस बरामद किया गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है सीसीटीव फुटैज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है।

बाइट:-लोकेश मंगला, रेस्टोरेंट मालिक, फाइल:-3
बाइट:-देवेंद्र मान, थाना प्रभारी, फाइल:-4

Body:hr_pal_01_loot_ka_live_vedio_visul_bite_hrc10002Conclusion:hr_pal_01_loot_ka_live_vedio_visul_bite_hrc10002
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.