चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को पलवल दौरे पर रहे. यहां उन्होंने कई गावों का दौरा किया और जनसभाओं को संबोधित किया. एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में 10 हजार से ज्यादा आबादी वाले 750 गांवों में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि राज्य के बड़े गांवों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी लगाए जाएंगे. पलवल जिले के धतीर गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ये घोषणा की.
सीएम ने कहा कि सीसीटीवी लगाने की व्यवस्था का फैसला जल्द किया जाएगा. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार अंत्योदय की भावना से काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार, राज्य में 15 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए गए थे, लेकिन पीपीपी बनने के बाद, इसमें 14.5 लाख लोगों के नाम जोड़े गए हैं. पलवल के बागपुर गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में उन्होंने गांव में बालिका प्राथमिक विद्यालय के लिए.
सोलरा रोड के लिए 4.15 करोड़ रुपये और बागपुर रोड के लिए 2.10 करोड़ रुपये स्वीकृत किए. मुख्यमंत्री ने गांव की महिलाओं के लिए रोजगार की मांग पर दो स्वयं सहायता समूहों के गठन का आदेश दिया. उन्होंने उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से सरकार महिलाओं को रोजगार के लिए ब्याज मुक्त ऋण प्रदान कर रही है. बता दें कि मनोहर लाल ने भिवानी से जन संवाद कार्यक्रम की शुरूआत की थी. इस कार्यक्रम के तहत वो दिन दिन भिवानी के दौरे पर रहे थे. (भाषा पीटीआई)