पलवल: हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ व शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति ने बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों की नौकरी बहाली की मांग को लेकर सोमवार को भी प्रदर्शन किया. सोमवार को पीटीआई अध्यापकों के प्रदर्शन का 85वां दिन था. पीटीआई अध्यापकों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया. तो वो अपनी जान देकर नौकरी बचाने की कोशिश करेंगे.
इस संबंध में पीटीआई अध्यापक रामपाल अत्रि ने कहा कि प्रदेश के शिक्षक वर्ग को शारीरिक शिक्षकों के प्रति पूरी सहानुभूति है और सरकार के प्रति भारी रोष है. क्योंकि सरकार और उसकी व्यवस्था की घोर लापरवाही के कारण ही पीटीआई अध्यापक आज दुखी और उदास बैठे हैं, लेकिन सरकार का अड़ियल रुख अन्याय का परिचय दे रहा है.
उन्होंने कहा कि हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सरकार से अपील करता है कि 1983 पीटीआई ने लगातार 10 वर्षों तक संतोषजनक सेवाएं दी हैं. इसलिए पीटीआई का मामला शुद्ध रुप से जनहित का मामला है. सरकार इनकी नौकरी बहाल करने का रास्ता तलाश करना चाहिए और शारीरिक शिक्षकों को उनका हक वापस करना चाहिए.
उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्द उनकी मांगो को पूरा नहीं किया. तो वो सरकार के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे. जिसकी जिम्मेदार हरियाणा सरकार खुद होगी.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव