पलवल: 134 A के तहत होने वाले दाखिलों पर सीएम फैसला ले चुके हैं. आदेश दिए जा चुके हैं कि निजी स्कूलों को गरीब बच्चों का दाखिला करना ही होगा. साथ ही शिक्षा विभाग को भी निजी स्कूलों का बकाया दिए जाने के आदेश दिए गए हैं. बावजूद इसके अभी कई स्कूल ऐसे हैं, जहां 134 A के तहत दाखिलें नहीं हो रहे हैं.
स्कूल संचालकों पर नहीं पड़ रहा आदेश का असर
जिन निजी स्कूलों को गरीब बच्चों के दाखिले लेने हैं, उनकी पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में एक नाम पलवल के निशान स्कूल का भी है. स्कूल में दाखिले के लिए बच्चों के नाम होने के बाद भी यहां अभिभावक चक्कर काटने को मजबूर हैं. खुद स्कूल संचालक कह रहा है कि वो कोर्ट के आदेश को मानते हैं, लेकिन सिर्फ वो ही क्यों इस आदेश को माने बाकी के स्कूल भी पहले ये आदेश माने.
चक्कर काटने को मजबूर अभिभावक
अभिभावकों ने बताया कि वो कई महीनों से स्कूल के चक्कर काट रहे हैं. सीएम ने जब आदेश जारी किए तो उन्हें कुछ राहत मिली, लेकिन आदेश के बाद भी स्कूल दाखिला नहीं दे रहा है. जब इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है. ऐसे स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.