पलवल: हथीन विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक रामजीलाल के बेटे प्रवीण डागर को अपना उम्मीदवार बनाया है. मिंडकौला गांव के लोगों ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवीन डागर के समर्थन में पंचायत कर उनके लिए गांव-गांव और हथीन कस्बे में जाकर वोट मांगने का फैसला लिया ताकि बीजेपी उम्मीदवार प्रवीन डागर को हथीन से चुनाव जिताया जा सके. इस मौके पर बीजेपी प्रत्याशी प्रवीन डागर का फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया.
वहीं प्रवीन डागर ने कहा कि वो विधायक बनने के बाद किसानों के लिए पानी की समस्या का समाधान करेंगे. वहीं शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना उनकी प्राथमिक्ता होगी. वो हथीन से अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखाई दिए.
केहर सिंह रावत का कटा टिकट
बता दें कि हथीन विधानसभा चुनाव 2019 बेहद दिलचस्प होने वाला है. क्योंकि यहां से इनेलो छोड़कर बीजेपी में आए पूर्व विधायक केहर सिंह रावत का टिकट ऐन मौके पर काट दिया गया और बीजेपी ने अपना टिकट पूर्व विधायक रामजीला के बेटे प्रवीन डागर को थमा दिया.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस आज जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट! पार्टी इन नेताओं को टिकट देने के मूड में नहीं
अन्य पार्टियों के उम्मीदवार
इससे पहले जेजेपी अपना प्रत्याशी हर्ष कुमार को बना चुकी है और बीएसपी से तैयब हुसैन भी चुनावी मैदान में हैं. इनके साथ ही कांग्रेस की टिकट भी लगभग पूर्व संसदीय सचिव जलेब खां के बेटे इसराइल खां की तय मानी जा रही है.
केहर सिंह रावत टिकट कटने से नाराज
केहर सिंह रावत अपनी टिकट कटने से नाराज हैं और उन्होंने अपने समर्थकों की मीटिंग 2 अक्टूबर को बुलाई है. जिसके बाद वो आगे की रणनीति तय कर सकते हैं. इनेलो भी जल्द ही अपने प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है.
हथीन से बीजेपी का युवा प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी ने हथीन विधानसभा से इस बार एक युवा नेता को उम्मीदवार बनाया है, जो पहले जिला पार्षद रह चुके हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में केहर सिंह रावत को डागर पाल ने अपना समर्थन देकर इनेलो प्रत्याशी को जीत दर्ज कराई थी.
केहर सिंह रावत की जीत में डागर पाल का विशेष योगदान रहा, लेकिन अब बीजेपी ने अब पूर्व में विधायक रहे रामजीलाल डागर के पुत्र प्रवीण डागर को टिकट देकर चुनावी समीकरण बदल दिए हैं.