ETV Bharat / state

पूर्व विधायक रामजीलाल के बेटे प्रवीण डागर को बीजेपी ने हथीन से दिया टिकट, जानें समीकरण - Praveen Dagar bjp

भारतीय जनता पार्टी ने हथीन विधानसभा से प्रवीण डागर को टिकट दी है. उनके मैदान में उतरने से क्षेत्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है.

प्रवीण डागर, बीजेपी प्रत्याशी
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 10:42 AM IST

पलवल: हथीन विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक रामजीलाल के बेटे प्रवीण डागर को अपना उम्मीदवार बनाया है. मिंडकौला गांव के लोगों ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवीन डागर के समर्थन में पंचायत कर उनके लिए गांव-गांव और हथीन कस्बे में जाकर वोट मांगने का फैसला लिया ताकि बीजेपी उम्मीदवार प्रवीन डागर को हथीन से चुनाव जिताया जा सके. इस मौके पर बीजेपी प्रत्याशी प्रवीन डागर का फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया.

वहीं प्रवीन डागर ने कहा कि वो विधायक बनने के बाद किसानों के लिए पानी की समस्या का समाधान करेंगे. वहीं शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना उनकी प्राथमिक्ता होगी. वो हथीन से अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखाई दिए.

पूर्व विधायक रामजीलाल के बेटे प्रवीण डागर को बीजेपी ने हथीन से दिया टिकट

केहर सिंह रावत का कटा टिकट
बता दें कि हथीन विधानसभा चुनाव 2019 बेहद दिलचस्प होने वाला है. क्योंकि यहां से इनेलो छोड़कर बीजेपी में आए पूर्व विधायक केहर सिंह रावत का टिकट ऐन मौके पर काट दिया गया और बीजेपी ने अपना टिकट पूर्व विधायक रामजीला के बेटे प्रवीन डागर को थमा दिया.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस आज जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट! पार्टी इन नेताओं को टिकट देने के मूड में नहीं

अन्य पार्टियों के उम्मीदवार
इससे पहले जेजेपी अपना प्रत्याशी हर्ष कुमार को बना चुकी है और बीएसपी से तैयब हुसैन भी चुनावी मैदान में हैं. इनके साथ ही कांग्रेस की टिकट भी लगभग पूर्व संसदीय सचिव जलेब खां के बेटे इसराइल खां की तय मानी जा रही है.

केहर सिंह रावत टिकट कटने से नाराज
केहर सिंह रावत अपनी टिकट कटने से नाराज हैं और उन्होंने अपने समर्थकों की मीटिंग 2 अक्टूबर को बुलाई है. जिसके बाद वो आगे की रणनीति तय कर सकते हैं. इनेलो भी जल्द ही अपने प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है.

हथीन से बीजेपी का युवा प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी ने हथीन विधानसभा से इस बार एक युवा नेता को उम्मीदवार बनाया है, जो पहले जिला पार्षद रह चुके हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में केहर सिंह रावत को डागर पाल ने अपना समर्थन देकर इनेलो प्रत्याशी को जीत दर्ज कराई थी.

केहर सिंह रावत की जीत में डागर पाल का विशेष योगदान रहा, लेकिन अब बीजेपी ने अब पूर्व में विधायक रहे रामजीलाल डागर के पुत्र प्रवीण डागर को टिकट देकर चुनावी समीकरण बदल दिए हैं.

पलवल: हथीन विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक रामजीलाल के बेटे प्रवीण डागर को अपना उम्मीदवार बनाया है. मिंडकौला गांव के लोगों ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवीन डागर के समर्थन में पंचायत कर उनके लिए गांव-गांव और हथीन कस्बे में जाकर वोट मांगने का फैसला लिया ताकि बीजेपी उम्मीदवार प्रवीन डागर को हथीन से चुनाव जिताया जा सके. इस मौके पर बीजेपी प्रत्याशी प्रवीन डागर का फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया.

वहीं प्रवीन डागर ने कहा कि वो विधायक बनने के बाद किसानों के लिए पानी की समस्या का समाधान करेंगे. वहीं शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना उनकी प्राथमिक्ता होगी. वो हथीन से अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखाई दिए.

पूर्व विधायक रामजीलाल के बेटे प्रवीण डागर को बीजेपी ने हथीन से दिया टिकट

केहर सिंह रावत का कटा टिकट
बता दें कि हथीन विधानसभा चुनाव 2019 बेहद दिलचस्प होने वाला है. क्योंकि यहां से इनेलो छोड़कर बीजेपी में आए पूर्व विधायक केहर सिंह रावत का टिकट ऐन मौके पर काट दिया गया और बीजेपी ने अपना टिकट पूर्व विधायक रामजीला के बेटे प्रवीन डागर को थमा दिया.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस आज जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट! पार्टी इन नेताओं को टिकट देने के मूड में नहीं

अन्य पार्टियों के उम्मीदवार
इससे पहले जेजेपी अपना प्रत्याशी हर्ष कुमार को बना चुकी है और बीएसपी से तैयब हुसैन भी चुनावी मैदान में हैं. इनके साथ ही कांग्रेस की टिकट भी लगभग पूर्व संसदीय सचिव जलेब खां के बेटे इसराइल खां की तय मानी जा रही है.

केहर सिंह रावत टिकट कटने से नाराज
केहर सिंह रावत अपनी टिकट कटने से नाराज हैं और उन्होंने अपने समर्थकों की मीटिंग 2 अक्टूबर को बुलाई है. जिसके बाद वो आगे की रणनीति तय कर सकते हैं. इनेलो भी जल्द ही अपने प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है.

हथीन से बीजेपी का युवा प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी ने हथीन विधानसभा से इस बार एक युवा नेता को उम्मीदवार बनाया है, जो पहले जिला पार्षद रह चुके हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में केहर सिंह रावत को डागर पाल ने अपना समर्थन देकर इनेलो प्रत्याशी को जीत दर्ज कराई थी.

केहर सिंह रावत की जीत में डागर पाल का विशेष योगदान रहा, लेकिन अब बीजेपी ने अब पूर्व में विधायक रहे रामजीलाल डागर के पुत्र प्रवीण डागर को टिकट देकर चुनावी समीकरण बदल दिए हैं.

Intro:एंकर- हथीन विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक रामजीलाल के बेटे प्रवीण डागर को अपना उम्मीदवार बनाया है मिंडकौला गांव के लोगों ने भाजपा उम्मीदवार प्रवीन डागर के समर्थन में पंचायत कर उनके लिये गांव -गांव और हथीन कस्बे में जाकर वोट मांगने का फैसला लिया ताकि हथीन से भाजपा उम्मीदवार प्रवीन डागर को हथीन से चुनाव जिताया जा सके इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी प्रवीन डागर का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। वहीं प्रवीन डागर ने कहा कि वो विधायक बनने के बाद किसानों के लिये पानी की समस्या का समाधान करेंगे वहीं शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के साथ -साथ बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना उनकी प्राथमिक्ता होगी। वो हथीन से अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वत दिखआई दिये।

विओ- वर्ष 2019 का हथीन विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है क्योंकी यहां से इनेलो छोड़कर भाजपा में आये पूर्व विधायक केहर सिंह रावत का टिकट एन मौके पर काट दिया गया और भाजपा ने अपना टिकट पूर्व विधायक रामजीला के बेटे प्रवीन डागर को थमा दिया। इससे पहले जजपा अपने प्रत्याशी हर्ष कुमार को बना चुकी है और बसपा से तैयुब हुसैन भीमसीका चुनावी मैदान में हैं इनके साथ ही कांग्रेस की टिकट भी लगभग पूर्व संसदीय सचिव जलेब खां के बेटे इसराइल खां की तय मानी जा रही है। केहर सिंह रावत अपनी टिकट कटने से नाराज हैं और उन्होने अपने समर्थकों की मीटिंग 2 अक्टूबर को बुलाई है जिसके बाद वो आगे की रणनीति तय कर सकते हैं। इनेलो भी जल्द ही अपने प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है। भारतीय जनता पार्टी ने हथीन विधानसभा से इस बार एक युवा नेता को उम्मीदवार बनाया है जो पहले जिला पार्षद रह चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में केहर सिंह रावत को डागर पाल ने अपना समर्थन देकर इनेलो प्रत्याशी को जीत दर्ज कराई थी। केहर सिंह रावत की जीत में डागर पाल का विशेष योगदान रहा । लेकिन अब भाजपा ने अब पूर्व में विधायक रहे रामजीलाल डागर के पुत्र प्रवीण डागर को टिकट देकर चुनावी समीकरण बदल दिये हैं। आपको बता दें कि यहां पर डागर पाल और रावत पाल सबसे बड़ी पाले हैं और इन दोनों पालो का फैसला चुनावों में बेहद अहम होता है ।भाजपा उम्मीदवार प्रवीण डागर ने बताया की हथीन में अबकी बार निश्चित तौर पर कमल का फूल खिलने वाला है और भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर वह जनता के बीच जा रहे हैं और जनता उनको अपना भरपूर समर्थन दे रही है उन्होंने कहा के उनके यहां किसी प्रकार की कोई नाराजगी नहीं है और वह सबको साथ लेकर चल रहे हैं वही केहर सिंह रावत की नाराजगी पर पूछे गए सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि उनके पास किसी तरह की ऐसी कोई जानकारी नहीं है वो रावत पाल को साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे।विधायक बनने के बाद क्षेत्र के किसानों के लिये पानी की समस्या का समाधान करेंगे वहीं शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना उनकी प्राथमिक्ता होगी। बिजली, सड़क, पानी जैसी समस्याओं का भी समाधान किया जायेगा। आपकों बता दें कि भाजपा प्रत्याशी प्रवीण डागर हथीन से अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वत दिखआई दिये।

बाईट--प्रवीण डागर, भाजपा उमीदवार, हथीन विधानसभाBody:hr_pal_03_hathin_bjp_ticket_byt_hrc10002Conclusion:hr_pal_03_hathin_bjp_ticket_byt_hrc10002
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.