ETV Bharat / state

पलवल: बिजली विभाग में हो रहे हादसों के खिलाफ कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

पलवल में बिजली कर्मचारियों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विभाग की लापरवाही के चलते कर्मचारी हादसे का शिकार हो रहे हैं लेकिन विभाग द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.

power workers protest in palwal
power workers protest in palwal
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 4:04 PM IST

पलवल: जिले में बिजली कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर अधीक्षक अभियंता बिजली विभाग के सामने धरना प्रदर्शन किया. यूनियन के सर्कल सेक्रेटरी बलवीर सिहं ने अपनी मांगों को सरकार के सामने रखा.

उन्होंने कहा कि बिजली काम के दौरान आए दिन बिजली कर्मचारी हादसों का शिकार हो रहे हैं. लेकिन विभाग द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. बिजली कर्मचारियों के पास कोई टूल किट और सेफ्टी किट उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते बिजली कर्मचारियों के साथ दुर्घटनाएं घटित होती है.

पलवल में बिजली कर्मचारी का विरोध प्रदर्शन शुरू, देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि लाइन क्रॉसिंग पर रबड़ नहीं लगाई गई है. वहीं जहां ट्रांसफार्मर लगे हुए है, वहां पर भी कोई सेफ्टी की व्यवस्था नहीं की गई है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक स्थान ऐसे है जहां पर बिजली की तारें नीचे लगी हुई है. उन सभी तारों को ऊपर करने का कार्य किया जाना चाहिए.

विभाग में जो टेक्निकल स्टाफ दफ्तरों में लगा हुआ है वो स्टाफ फील्ड में होना चाहिए, ताकि बिजली कर्मचारी एक टीम वर्क के साथ कार्य कर सकें. टेक्निकल स्टाफ फील्ड में रहने से बिजली हादसों में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए. नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को बहाल किया जाए.

ये भी पढ़ें- होडल में तेल के कैंटर से टकराई बाइक, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत

कर्मचारियों को मेडिकल सुविधा प्रदान की जाए. बिजली विभाग में नियमित भर्ती की जाए. गौरतलब है कि बिजली के कर्मचारियों की ये लगातार 4 दिनों से हड़ताल जारी है और इस हड़ताल की वजह से आमजन भारी परेशान हैं.

पलवल: जिले में बिजली कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर अधीक्षक अभियंता बिजली विभाग के सामने धरना प्रदर्शन किया. यूनियन के सर्कल सेक्रेटरी बलवीर सिहं ने अपनी मांगों को सरकार के सामने रखा.

उन्होंने कहा कि बिजली काम के दौरान आए दिन बिजली कर्मचारी हादसों का शिकार हो रहे हैं. लेकिन विभाग द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. बिजली कर्मचारियों के पास कोई टूल किट और सेफ्टी किट उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते बिजली कर्मचारियों के साथ दुर्घटनाएं घटित होती है.

पलवल में बिजली कर्मचारी का विरोध प्रदर्शन शुरू, देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि लाइन क्रॉसिंग पर रबड़ नहीं लगाई गई है. वहीं जहां ट्रांसफार्मर लगे हुए है, वहां पर भी कोई सेफ्टी की व्यवस्था नहीं की गई है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक स्थान ऐसे है जहां पर बिजली की तारें नीचे लगी हुई है. उन सभी तारों को ऊपर करने का कार्य किया जाना चाहिए.

विभाग में जो टेक्निकल स्टाफ दफ्तरों में लगा हुआ है वो स्टाफ फील्ड में होना चाहिए, ताकि बिजली कर्मचारी एक टीम वर्क के साथ कार्य कर सकें. टेक्निकल स्टाफ फील्ड में रहने से बिजली हादसों में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए. नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को बहाल किया जाए.

ये भी पढ़ें- होडल में तेल के कैंटर से टकराई बाइक, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत

कर्मचारियों को मेडिकल सुविधा प्रदान की जाए. बिजली विभाग में नियमित भर्ती की जाए. गौरतलब है कि बिजली के कर्मचारियों की ये लगातार 4 दिनों से हड़ताल जारी है और इस हड़ताल की वजह से आमजन भारी परेशान हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.