पलवल: पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बीते कुछ दिन पहले इन आरोपियों ने ऑटो में लिफ्ट देकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपियों से लूट की कुछ रकम को बरामद कर लिया है. एएसआई संजय कुमार ने बताया कि यूपी के जिला फिरोजाबाद के गांव ललुआ निवासी सत्यभान उर्फ शिवा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 28 सिंतबर को वह अपने गांव से पलवल आया था.
ये भी जाने- महेंद्रगढ़: जेजेपी प्रत्याशी राव रमेश पालडी ने नामांकन दाखिल किया
ऑटो में लिफ्ट देने के दौरान लूट की वारदात
पीड़ित गांव आलापुर स्थित अपने कमरे पर जाने के लिए बस स्टैंड पर ऑटो का इंतजार कर रहा था. उसी दौरान एक सीएनजी ऑटो आकर रुका जिसमें पांच लोग सवार थे. उन्होंने पीड़ित से आलापुर चलने को कहकर ऑटो में बैठा लिया. पीड़ित ऑटो में बैठ गया. ऑटो सवार पीड़ित को आलापुर-पातली मार्ग पर ले गए और उसके साथ मारपीट की.
उसके बाद लगभग 1200 रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पैरों से जूते तक लूट लिए और ऑटो से फेंककर फरार हो गए. पीड़ित ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.