पलवल: रसूलपुर रेलवे फाटक पलवल (rasulpur railway gate in palwal) पर ओवरब्रिज का निर्माण काम पूरा करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों का धरना सातवें दिन भी जारी रहा. रसूलपुर रोड पर अधूरे निर्माण कार्य के नजदीक टेंट लगाकर लोगों ने धरना (people protested in palwal) दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक चार साल में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण काम केवल 50 प्रतिशत पूरा हुआ है.
उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही पुल का निर्माण काम शुरू नहीं हुआ तो वो राष्ट्रीय राजमार्ग को भी जाम कर सकते हैं. रसूलपुर रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने (railway overbridge construction palwal) की शुरुआत 18 अक्टूबर 2018 को हुई थी. करीब 45 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पुल को आरओबी कंपनी को 18 महीने में पूरा करना था, लेकिन अभी तक पुल का निर्माण 50 प्रतिशत तक ही पूरा हो पाया है.
अपने निर्धारित समय से ये काम एक साल 10 महीने की देरी से चल रहा है. निर्माण काम अधर में लटकने से सैकड़ों गावों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर लोग संबंधित अधिकारी, स्थानीय विधायक और केन्द्रीय राज्यमंत्री से मिलकर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. बारिश के दिनों में तो यहां से निकलना दुर्भर हो जाता है. लंबे समय से काम बाधित होने की वजह से यहां से दुकानदार पलायन कर रहे हैं. क्योंकि यहां काम-काज बिलकुल ठप पड़े हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP