पलवल: प्याज के भाव में हो रहे लगातार उछाल से आम आदमी परेशान है तो वहीं सब्जियों से प्याज धीरे-धीरे गायब हो रहा है. आलम ये है कि अब 2 किलो प्याज खरीदने वाले ग्राहक भी आधा किलो प्याज से काम चला रहे हैं.
पलवल की सब्जी मंडी में इस समय 80 रु किलो तक प्याज मिल रही है. अगर आप अच्छा प्याज खरीदना चाहते हैं तो आपको 80 रु किलो खरीदना पड़ेगा जबकि निम्न क्वालिटी का प्याज 60 रु किलो तक मिल रहा है. ऐसे में ग्राहकों के लिए सब्जी की लिस्ट से प्याज लगभग गायब हो चुका है.
ये भी पढ़िए: यमुनानगर में रैन बसेरों पर लटके हैं ताले, ठंड में सड़कों पर सोने को मजबूर बेघर लोग
ग्राहकों ने बताया कि इस समय प्याज उनके बजट से बाहर है. वह सिर्फ नाममात्र के लिए प्याज खरीद रहे हैं. जिससे उनकी रसोई में बनने वाली सब्जी का जायका बिगड़ रहा है. किसी भी सब्जी को बनाने के लिए सबसे जरूरी प्याज होती है लेकिन अब प्याज ही उनकी सब्जी से गायब हो रही है.
महिलाओं ने कहा कि इतनी महंगी प्याज वह नहीं खरीद सकते लिहाजा वह बहुत ही थोड़ी मात्रा में प्याज खरीद रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले वह 5 किलो तक प्याज एक साथ खरीद लेते थे जो उनके घर में लंबे समय तक चलती थी लेकिन 80 रु किलो की प्याज उनके बजट से बाहर है इसीलिए वह बहुत थोड़ी प्याज खरीद रहे हैं.
वहीं प्याज के बढ़ते दामों का असर प्याज बेच रहे दुकानदारों पर भी साफ-साफ देखने को मिल रहा है. मंडी में प्याज बेचने वाले दुकानदारों ने बताया कि जहां पहले उनके 10 कट्टे प्याज के बिक जाया करते थे वहीं आज प्याज का एक कट्ठा भी नहीं बिक रहा है. क्योंकि जो ग्राहक पहले 3 से 5 किलो तक प्याज खरीदा था वह मात्र आधी किलो प्याज ही खरीद कर मंडी से जा रहा है.
ये भी पढ़िए: बढ़ते महिला अपराध पर हरियाणा महिला आयोग गंभीर, लिखा मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र