ETV Bharat / state

प्याज ने बिगाड़ा लोगों का बजट और जायका, सुनिए क्या कह रहे हैं पलवलवासी - प्याज का रेट पलवल

पूरे देश में प्याज ने लोगों की रसोई का जायका बिगाड़ रखा है. वहीं पलवल में भी प्याज ने आम आदमी को रुला दिया है. पलवल की सब्जी मंडी में प्याज 80 रुपये किलो तक लोगों को मिल रही है.

onion price increase palwal
onion price increase palwal
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 9:03 PM IST

पलवल: प्याज के भाव में हो रहे लगातार उछाल से आम आदमी परेशान है तो वहीं सब्जियों से प्याज धीरे-धीरे गायब हो रहा है. आलम ये है कि अब 2 किलो प्याज खरीदने वाले ग्राहक भी आधा किलो प्याज से काम चला रहे हैं.

पलवल की सब्जी मंडी में इस समय 80 रु किलो तक प्याज मिल रही है. अगर आप अच्छा प्याज खरीदना चाहते हैं तो आपको 80 रु किलो खरीदना पड़ेगा जबकि निम्न क्वालिटी का प्याज 60 रु किलो तक मिल रहा है. ऐसे में ग्राहकों के लिए सब्जी की लिस्ट से प्याज लगभग गायब हो चुका है.

पलवल में प्याज के बढ़ते दामों ने बिगाड़ा लोगों के घर का जायका.

ये भी पढ़िए: यमुनानगर में रैन बसेरों पर लटके हैं ताले, ठंड में सड़कों पर सोने को मजबूर बेघर लोग

ग्राहकों ने बताया कि इस समय प्याज उनके बजट से बाहर है. वह सिर्फ नाममात्र के लिए प्याज खरीद रहे हैं. जिससे उनकी रसोई में बनने वाली सब्जी का जायका बिगड़ रहा है. किसी भी सब्जी को बनाने के लिए सबसे जरूरी प्याज होती है लेकिन अब प्याज ही उनकी सब्जी से गायब हो रही है.

महिलाओं ने कहा कि इतनी महंगी प्याज वह नहीं खरीद सकते लिहाजा वह बहुत ही थोड़ी मात्रा में प्याज खरीद रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले वह 5 किलो तक प्याज एक साथ खरीद लेते थे जो उनके घर में लंबे समय तक चलती थी लेकिन 80 रु किलो की प्याज उनके बजट से बाहर है इसीलिए वह बहुत थोड़ी प्याज खरीद रहे हैं.

वहीं प्याज के बढ़ते दामों का असर प्याज बेच रहे दुकानदारों पर भी साफ-साफ देखने को मिल रहा है. मंडी में प्याज बेचने वाले दुकानदारों ने बताया कि जहां पहले उनके 10 कट्टे प्याज के बिक जाया करते थे वहीं आज प्याज का एक कट्ठा भी नहीं बिक रहा है. क्योंकि जो ग्राहक पहले 3 से 5 किलो तक प्याज खरीदा था वह मात्र आधी किलो प्याज ही खरीद कर मंडी से जा रहा है.

ये भी पढ़िए: बढ़ते महिला अपराध पर हरियाणा महिला आयोग गंभीर, लिखा मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र

पलवल: प्याज के भाव में हो रहे लगातार उछाल से आम आदमी परेशान है तो वहीं सब्जियों से प्याज धीरे-धीरे गायब हो रहा है. आलम ये है कि अब 2 किलो प्याज खरीदने वाले ग्राहक भी आधा किलो प्याज से काम चला रहे हैं.

पलवल की सब्जी मंडी में इस समय 80 रु किलो तक प्याज मिल रही है. अगर आप अच्छा प्याज खरीदना चाहते हैं तो आपको 80 रु किलो खरीदना पड़ेगा जबकि निम्न क्वालिटी का प्याज 60 रु किलो तक मिल रहा है. ऐसे में ग्राहकों के लिए सब्जी की लिस्ट से प्याज लगभग गायब हो चुका है.

पलवल में प्याज के बढ़ते दामों ने बिगाड़ा लोगों के घर का जायका.

ये भी पढ़िए: यमुनानगर में रैन बसेरों पर लटके हैं ताले, ठंड में सड़कों पर सोने को मजबूर बेघर लोग

ग्राहकों ने बताया कि इस समय प्याज उनके बजट से बाहर है. वह सिर्फ नाममात्र के लिए प्याज खरीद रहे हैं. जिससे उनकी रसोई में बनने वाली सब्जी का जायका बिगड़ रहा है. किसी भी सब्जी को बनाने के लिए सबसे जरूरी प्याज होती है लेकिन अब प्याज ही उनकी सब्जी से गायब हो रही है.

महिलाओं ने कहा कि इतनी महंगी प्याज वह नहीं खरीद सकते लिहाजा वह बहुत ही थोड़ी मात्रा में प्याज खरीद रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले वह 5 किलो तक प्याज एक साथ खरीद लेते थे जो उनके घर में लंबे समय तक चलती थी लेकिन 80 रु किलो की प्याज उनके बजट से बाहर है इसीलिए वह बहुत थोड़ी प्याज खरीद रहे हैं.

वहीं प्याज के बढ़ते दामों का असर प्याज बेच रहे दुकानदारों पर भी साफ-साफ देखने को मिल रहा है. मंडी में प्याज बेचने वाले दुकानदारों ने बताया कि जहां पहले उनके 10 कट्टे प्याज के बिक जाया करते थे वहीं आज प्याज का एक कट्ठा भी नहीं बिक रहा है. क्योंकि जो ग्राहक पहले 3 से 5 किलो तक प्याज खरीदा था वह मात्र आधी किलो प्याज ही खरीद कर मंडी से जा रहा है.

ये भी पढ़िए: बढ़ते महिला अपराध पर हरियाणा महिला आयोग गंभीर, लिखा मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र

Intro:ऐंकर- पूरे देश में प्याज ने लोगों की रसोई का जायका बिंगाड रखा है वहीं पलवल में भी प्याज ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ा हुआ है पलवल की सब्जी मंडी में प्याज ₹80 किलो तक लोगों को मिल रही है जिसकी वजह से लोगों को रसोई चलाने में परेशानियों हो रही हैं पहले जहां लोग दो से पांच किलो प्याज खरीदते थे अब मात्र आधा किलो प्याज लेकर ही अपना काम चला रहे हैं

वीओ- प्याज के भाव में हो रही लगातार उछाल से आम आदमी परेशान है तो वहीं सब्जियों से प्याज धीरे-धीरे गायब हो रहा है आलम यह है कि अब 2 किलो प्याज की खरीदने वाले ग्राहक भी आधी किलो प्याज से काम चला रहे हैं पलवल की सब्जी मंडी में इस समय ₹80 किलो तक प्याज मिल रही है अगर आप अच्छा प्याज खरीदना चाहते हैं तो आपको ₹80 किलो खरीदना पड़ेगा जबकि निम्न क्वालिटी का प्याज ₹60 किलो तक मिल रहा है ऐसे में ₹40 किलो तक की खरीद करने वाले ग्राहकों के लिए सब्जी की लिस्ट से प्याज लगभग गायब हो चुका है जिससे उनकी सब्जी से प्याज का जायका ख़त्म हो चूका है मंडी में सब्जी की खरीद करने आए ग्राहकों ने बताया प्याज पर लगातार महंगाई बढ़ रही है और इस समय ₹80 किलो की प्याज उनके बजट से बाहर है वह सिर्फ नाममात्र के लिए प्याज खरीद रहे हैं जिससे उनकी रसोई में बनने वाली सब्जी का ज़ायका बिगड़ रहा है किसी भी सब्जी को बनाने के लिए सबसे जरूरी प्याज होती है लेकिन अब प्याज ही उनकी सब्जी से गायब हो रही है महिलाओं ने कहा कि इतनी महंगी प्यार वह नहीं खरीद सकते लिहाजा वह बहुत ही थोड़ी मात्रा में प्याज खरीद रहे हैं उन्होंने कहा कि पहले वह 5 किलो तक प्याज एक साथ खरीद लेते थे जो उनके घर में लंबे समय तक चलती थी लेकिन ₹80 किलो की प्याज उनके बजट से बाहर है इसीलिए वह बहुत थोड़ी प्याज खरीद रहे हैं उधर जहां ग्राहकों ने प्याज की खरीदारी में कटौती शुरू की है क्योंकि प्याज के बढ़ते रेटों ने उनके आंसू निकाल रखे हैं

बाईट-रमेश , ग्राहक , फाइल- 6
बाईट- ग्राहक , भावना, फाइल- 7
बाईट- ग्राहक, अशोक , फाइल-8
बाईट- ग्राहक, सुनील कुमार , फाइल- 9

वीओ- वहीं बढ़ती प्याज के रेटों का असर प्याज बेच रहे दुकानदारों पर भी साफ-साफ़ देखने को मिल रहा है मंडी में प्याज बेचने वाले दुकानदारों ने बताया कि जहां पहले उनके 10 कट्टे तक प्याज के दिख जाया करते थे वहां आज प्याज का एक कट्ठा भी नहीं दिख रहा है क्योंकि जो ग्राहक पहले 3 से 5 किलो तक प्याज खरीदा था वह मात्र आधी किलो प्याज ही खरीद कर मंडी से जा रहा है जिसका सिर्फ एक कारण है कि प्याज के दामों में उछाल उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह से दामों में उछाल होता रहा या फिर प्याज के भाव नहीं गिरे तो वह समय दूर नहीं है जब ग्राहक मंडी से प्याज की खरीदारी बंद कर देगा

बाईट- दुकानदार, अनिल कुमार , फाइल-4
बाईट- दुकानदार , मिथलेश, फाइल-5
Body:hr_pal_02_peyaj_mahngi_visul_bite_hrc10002Conclusion:hr_pal_02_peyaj_mahngi_visul_bite_hrc10002
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.