ETV Bharat / state

सलाम: दिन-रात एक कर गरीबों के लिए खाना बना रही पलवल की महिलाएं

होडल में एसडीएम अमरदीप सिंह के आदेश पर होडल में पैदल चल रहे लोगों को मुफ्त में खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं. खास बात ये है कि प्रशासन की मदद के लिए महिलाएं भी आगे आई हैं.

palwal women cooking food for travelers
दिन-रात एक कर गरीबों के लिए खाना बना रही पलवल की महिलाएं
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 11:30 PM IST

पलवल: लॉकडाउन की वजह से देश में लाखों मजदूर और दिहाड़ी पर काम करने वाले लोगों के लिए खाने का संकट आ गया है. उनके पास ना तो काम है और ना ही घर में खाना. जिसकी वजह से वो लोग अपने घरों की ओर पैदल ही निकल पड़े हैं. वो भूखे प्यासे ही सैकड़ों किलोमीटर का रास्ता पैदल नाप रहे हैं.

ऐसे में पलवल प्रशासन की ओर से शहर से पैदल होकर गुजर रहे लोगों के लिए खाने का इंतजाम किया गया है. होडल में एसडीएम अमरदीप सिंह के आदेश पर होडल में ऐसे पैदल चल रहे लोगों को मुफ्त में खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं. खास बात ये है कि प्रशासन की मदद के लिए आम जन भी सामने आए हैं.

क्लिक कर देखेंं रिपोर्ट

कई महिलाएं दिन रात प्रवासी मजदूरों के लिए खाना बना रही हैं, ताकि पैदल चर रहे ये मजदूर भूखे ना रह सके. होडल में बिना किसी लालच के काम कर रही रामा देवी ने बताया कि होडल में 24 घंटे खाना बनाया जा रहा है. वो भी दिन रात लगकर लोगों के लिए खाना तैयार कर रही है, ताकि पैदल चल रहे लोग भूखे ना रह सके.

वहीं दूसरी महिला ने कहा कि पलवल के नेशनल हाईवे से हजारों लोग पैदल अपने-अपने घरों के लिए जा रहे हैं और वो भूखे प्यासे ही पैदल चल रहे हैं. कई दिनों से ये लोग परेशान हैं, इसलिए उनके द्वारा खाना बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा के निजी स्कूलों में फीस जमा कराने को लेकर लगाई गई रोक

उपमंडल अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सभी शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से प्रशासन को सहयोग किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रवासियों के अलावा जिले के सभी झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीबों को भी खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं.

पलवल: लॉकडाउन की वजह से देश में लाखों मजदूर और दिहाड़ी पर काम करने वाले लोगों के लिए खाने का संकट आ गया है. उनके पास ना तो काम है और ना ही घर में खाना. जिसकी वजह से वो लोग अपने घरों की ओर पैदल ही निकल पड़े हैं. वो भूखे प्यासे ही सैकड़ों किलोमीटर का रास्ता पैदल नाप रहे हैं.

ऐसे में पलवल प्रशासन की ओर से शहर से पैदल होकर गुजर रहे लोगों के लिए खाने का इंतजाम किया गया है. होडल में एसडीएम अमरदीप सिंह के आदेश पर होडल में ऐसे पैदल चल रहे लोगों को मुफ्त में खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं. खास बात ये है कि प्रशासन की मदद के लिए आम जन भी सामने आए हैं.

क्लिक कर देखेंं रिपोर्ट

कई महिलाएं दिन रात प्रवासी मजदूरों के लिए खाना बना रही हैं, ताकि पैदल चर रहे ये मजदूर भूखे ना रह सके. होडल में बिना किसी लालच के काम कर रही रामा देवी ने बताया कि होडल में 24 घंटे खाना बनाया जा रहा है. वो भी दिन रात लगकर लोगों के लिए खाना तैयार कर रही है, ताकि पैदल चल रहे लोग भूखे ना रह सके.

वहीं दूसरी महिला ने कहा कि पलवल के नेशनल हाईवे से हजारों लोग पैदल अपने-अपने घरों के लिए जा रहे हैं और वो भूखे प्यासे ही पैदल चल रहे हैं. कई दिनों से ये लोग परेशान हैं, इसलिए उनके द्वारा खाना बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा के निजी स्कूलों में फीस जमा कराने को लेकर लगाई गई रोक

उपमंडल अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सभी शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से प्रशासन को सहयोग किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रवासियों के अलावा जिले के सभी झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीबों को भी खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.