ETV Bharat / state

एयरफोर्स का लापता AN-32 एयरक्राफ्ट क्रैश, पलवल का जवान शहीद - एएन 32 एयरक्राफ्ट

अरुणाचल जा रहा एयरफोर्स का AN-32 विमान लापता हो गया था. इस विमान में 8 क्रू मेंबर और 5 यात्री सवार थे. बाद में पता चला कि विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में पलवल का एक जवान शहीद हो गया.

आशीष तंवर, शहीद जवान (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 3:08 AM IST

Updated : Jun 5, 2019, 12:33 PM IST

पलवल: चीन सीमा के पास असम के जोरहाट से सोमवार को अरूणाचल के लिए उडान भरने वाले इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) का एएन-32 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. इस हादसे में 29 वर्षीय पायलट आशीष तंवर शहीद हो गया. आशीष 18 मई को छुट्टी बिताकर डयूटी पर जोरहाट गए थे. आशीष अपने माता-पिता का अकेला बेटा था.

एएन 32 एयरक्राफ्ट ने सोमवार 12 बजकर 25 मिनट पर असम स्थित जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरी थी. इंडियन एयरफोर्स ने सुखोई-30 और सी-130 के स्पेशल ऑपरेशन से क्रैश विमान का मलवा ढूंढ लिया है.

शहीद के चाचा

लापता विमान एएन 32 में 8 क्रू मेंबर्स और 5 यात्री सवार थे. उड़ान भरने के करीब 35 मिनट बाद विमान का रेडार से संपर्क टूट गया. बाद में क्रैश होने की सूचना मिली.

सबसे पहले रेडार ऑपरेटर पत्नी संध्या को मिली सूचना

मंगलवार सायं करीब साढ़े पांच बजे शहीद आशीष तंवर की सूचना सबसे पहले उनकी पत्नी संध्या को दी गई. संध्या वायु सेना में रेडार ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं.

पलवल: चीन सीमा के पास असम के जोरहाट से सोमवार को अरूणाचल के लिए उडान भरने वाले इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) का एएन-32 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. इस हादसे में 29 वर्षीय पायलट आशीष तंवर शहीद हो गया. आशीष 18 मई को छुट्टी बिताकर डयूटी पर जोरहाट गए थे. आशीष अपने माता-पिता का अकेला बेटा था.

एएन 32 एयरक्राफ्ट ने सोमवार 12 बजकर 25 मिनट पर असम स्थित जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरी थी. इंडियन एयरफोर्स ने सुखोई-30 और सी-130 के स्पेशल ऑपरेशन से क्रैश विमान का मलवा ढूंढ लिया है.

शहीद के चाचा

लापता विमान एएन 32 में 8 क्रू मेंबर्स और 5 यात्री सवार थे. उड़ान भरने के करीब 35 मिनट बाद विमान का रेडार से संपर्क टूट गया. बाद में क्रैश होने की सूचना मिली.

सबसे पहले रेडार ऑपरेटर पत्नी संध्या को मिली सूचना

मंगलवार सायं करीब साढ़े पांच बजे शहीद आशीष तंवर की सूचना सबसे पहले उनकी पत्नी संध्या को दी गई. संध्या वायु सेना में रेडार ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं.



---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Tue 4 Jun, 2019
Subject: Palwal air force javan sahid
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>




Download link 


script ============================================

एंकर :- चीन सीमा के पास असम के जोरहाट से सोमवार को 12 बजकर 25 मिनट पर अरूणाचल के मेनचुका के लिए उडान भरने वाले इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) के एएन-32 एयरक्रा ट के क्रेश होने पर उसमें सवार 29 वर्षीय पायलट आशीष तंवर शहीद हो गया। 18 मई को वह छुट्टी बिताकर पलवल से अपनी डयूटी पर जोरहाट गए थे। पायलट आशीष तंवर के शहीद होने की सूचना उनके पैतृक गांव दीघौट और उनके घर सेक्टर दो पलवल में सायं साढे 5 बजे पहुंची। 

वीओ :- पायलट आशीष तंवर के चाचा उदयबीर ने बताया कि क्रेश हुए विमान का मलवा मिल गया है और उसमें सवार पायलट आशीष तंवर अब नहीं रहे। जोरहाट से शहीद आशीष तंवर के चाचा जयनारायण ने अपने परिजनों को बताया कि एएन 32 एयरक्राफ्ट ने 12 बजकर 25 मिनट पर असम स्थित जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरी थी। विमान के क्रेश होने की सूचना के चलते इंडियन एयरफोर्स ने सुखोई-30 कॉ बैट एयरक्राफ्ट और सी-130 स्पेशल ऑपरेशंस एयरक्राफ्ट के सहयोग से मलवा ढूंढ निकाला। लापता हुए विमान एएन 32 में 8 क्रू मेंबर्स और 5 यात्री सवार थे। उडान भरने के करीब 35 मिनट बाद विमान का रेडार से संपर्क टूट गया और बाद में क्रेश होने की सूचना मिली। मंगलवार सायं करीब साढे पांच बजे शहीद आशीष तंवर की सूचना सबसे पहले उनकी पत्नी संध्या को दी गई। सन्ध्या वायु सेना में रेडार आप्रेटर के पद पर कार्यरत है। आशीष तंवर ने कप्यूटर साईंस से बीटेक करने के बाद दिसंबर 2013 में वायु सेना ज्वाईंन की। साल 2015 की मई माह में कमिश्न मिलने के बाद पायलट तैनात हुए।   आशीष तंवर अपने माता-पिता का अकेला बेटा था और शुरू से ही मेधावी और होनहार था। सेंट्रल स्कूल मेरठ से 12वीं पास करने के बाद कानपुर से कंप्यूटर साईंस में बीटेक की डिग्री लेने के बाद वायु सेना ज्वाईन की। आशीष तंवर के शहीद होने की सूचना मिलने पर उनके घर पर जहां रिश्तेदारों का तांता लगा है। वहीं गांव में कोहराम मचा है।  गांव वालों को अपने लाडले की कामयाबी और शहादत पर गर्व है। लेकिन एक होनहार नौजवान के चले जाने का गम भी हैं। जिसे पूरा नही किया जा सकता। 

बाईट :- पायलट आशीष तंवर के चाचा उदयबीर फाइल न. 2
Last Updated : Jun 5, 2019, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.