पलवल: चीन सीमा के पास असम के जोरहाट से सोमवार को अरूणाचल के लिए उडान भरने वाले इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) का एएन-32 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. इस हादसे में 29 वर्षीय पायलट आशीष तंवर शहीद हो गया. आशीष 18 मई को छुट्टी बिताकर डयूटी पर जोरहाट गए थे. आशीष अपने माता-पिता का अकेला बेटा था.
एएन 32 एयरक्राफ्ट ने सोमवार 12 बजकर 25 मिनट पर असम स्थित जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरी थी. इंडियन एयरफोर्स ने सुखोई-30 और सी-130 के स्पेशल ऑपरेशन से क्रैश विमान का मलवा ढूंढ लिया है.
लापता विमान एएन 32 में 8 क्रू मेंबर्स और 5 यात्री सवार थे. उड़ान भरने के करीब 35 मिनट बाद विमान का रेडार से संपर्क टूट गया. बाद में क्रैश होने की सूचना मिली.
सबसे पहले रेडार ऑपरेटर पत्नी संध्या को मिली सूचना
मंगलवार सायं करीब साढ़े पांच बजे शहीद आशीष तंवर की सूचना सबसे पहले उनकी पत्नी संध्या को दी गई. संध्या वायु सेना में रेडार ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं.