ETV Bharat / state

स्पेशल ऑफर का लालच देकर करते थे लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार - Palwal Police arrested thugs in Faridabad

पलवल में साइबर क्राइम (Cyber crime in Palwal) की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही. पुलिस की डिटेक्टिव और साइबर शाखा कैंप ने संयुक्त अभियान चलाकर चार इनामी ठगों को फरीदाबाद के सेक्टर 11 स्थित साइबर सेंटर से गिरफ्तार किया है.

पलवल में साइबर क्राइम
पलवल में साइबर ठगी
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 7:51 PM IST

पलवल: पलवल में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. आए दिन साइबर ठग किसी न किसी व्यक्ति को अपने जाल में फंसाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि प्रशासन लगातार लोगों को साइबर ठगी की वारदात से बचने के लिए जागरूक करता आ रहा है. इस कड़ी में पुलिस की डिटेक्टिव और साइबर शाखा कैंप ने संयुक्त अभियान चलाकर चार साइबर ठगों को फरीदाबाद (Palwal Police Arrested Thugs In Faridabad) के सेक्टर 11 स्थित साइबर सेंटर से गिरफ्तार किया है.

गुरुवार को पलवल पुलिस और साइबर शाखा टीम ने एक संयुक्त अभियान चला कर चार शातिर ठग को फरीदाबाद के सेक्टर 11 से गिरफ्त्तार किया है. डीएसपी शिव अर्चन शर्मा ने बताया की पलवल पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया उन्होने बताया कि शिव कॉलोनी निवासी धुव्र वत्स ने कैंप थाना की पुलिस को शिकायत दी थी कि बीती 24 नवंबर को उसके पास एक फोन आया, जिन्होंने कहा कि वे मिशो कार्ट डॉट कॉम से बोल रहे है, आपका फ़ोन नंबर पर तीन इनाम निकलते हैं, जिसके चलते आप को स्पेशल ऑफर दिया गया है. जो उनकी साइट से सामान खरीदने पर मिलेंगे. ठगों के कहने पर उसने साइट से 1299 रुपये का एक सामान खरीद लिया, अगले दिन ठगों फोन आया कि आपको ऑफर में लैपटॉप या फोन में एक का चुनाव करना होगा.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में साइबर ठगी: बैंक का कर्मचारी बताकर ऐप डाउनलोड कराया, फिर खाते से लूट लिए सवा लाख रूपये

पीड़ित धुव्र ने आई फोन 12 का चुनाव कियाकंपनी वालों ने जीएसटी के नाम 6210 रुपये व बीमा के नाम पर 12700 रुपये अपने बैंक खाते में डलवा लिए, उसके बाद फोन आया कि टेलीकॉम परेशानी होने के चलते आपका फोन नहीं मिल सकता, 15 फरवरी तक फोन मिल पाएगा या अभी नकद मिलेगा। ठगों ने युवक से कुल 25,23,143 रुपये विभिन्न खातों में डलवा लिए. उसके बाद बीती 30 जनवरी को 6.79 लाख रुपये की मांग करने लगे. जिसके बाद धुव्रवत्स परेशान होकर मामले की शिकायत पलवल पुलिस दर्ज कराई गयी .

ये भी पढ़ें- रोहतक में युवक से ठगी, मार्बल पत्थर खरीदने के नाम पर निकाले 10 हजार रुपये

कैम्प थाना पुलिस ने मामले की शिकायत पर संयुक्त टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की जिसमे साइबर व डिटेक्टिव शाखा की टीम को भी शामिल किया गया. धुव्र द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया. मोबाइल नंबर की लोकेशन को लेकर फरीदाबाद के सैक्टर 11 स्थित साइबर सेंटर पर छापेमारी छापेमारी में मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपियों पास से 16 लैंडलाइन फोन, आठ कंप्यूटर सैट, दो लैप्टॉप, चार मोबाइल व 20 लाख रुपये बरामद किए हैं. पकड़े आरोपियों के नाम दिल्ली की गोबिंदपुरी निवासी मनमोहन सिंह उर्फ मन्नू, फरीदाबाद निवासी प्रदीप कुमार, यूपी के देवरिया निवासी सुमित और जैतपुर दिल्ली निवासी बलराम है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ के लिए रिमांड पर भेज दिया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पलवल: पलवल में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. आए दिन साइबर ठग किसी न किसी व्यक्ति को अपने जाल में फंसाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि प्रशासन लगातार लोगों को साइबर ठगी की वारदात से बचने के लिए जागरूक करता आ रहा है. इस कड़ी में पुलिस की डिटेक्टिव और साइबर शाखा कैंप ने संयुक्त अभियान चलाकर चार साइबर ठगों को फरीदाबाद (Palwal Police Arrested Thugs In Faridabad) के सेक्टर 11 स्थित साइबर सेंटर से गिरफ्तार किया है.

गुरुवार को पलवल पुलिस और साइबर शाखा टीम ने एक संयुक्त अभियान चला कर चार शातिर ठग को फरीदाबाद के सेक्टर 11 से गिरफ्त्तार किया है. डीएसपी शिव अर्चन शर्मा ने बताया की पलवल पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया उन्होने बताया कि शिव कॉलोनी निवासी धुव्र वत्स ने कैंप थाना की पुलिस को शिकायत दी थी कि बीती 24 नवंबर को उसके पास एक फोन आया, जिन्होंने कहा कि वे मिशो कार्ट डॉट कॉम से बोल रहे है, आपका फ़ोन नंबर पर तीन इनाम निकलते हैं, जिसके चलते आप को स्पेशल ऑफर दिया गया है. जो उनकी साइट से सामान खरीदने पर मिलेंगे. ठगों के कहने पर उसने साइट से 1299 रुपये का एक सामान खरीद लिया, अगले दिन ठगों फोन आया कि आपको ऑफर में लैपटॉप या फोन में एक का चुनाव करना होगा.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में साइबर ठगी: बैंक का कर्मचारी बताकर ऐप डाउनलोड कराया, फिर खाते से लूट लिए सवा लाख रूपये

पीड़ित धुव्र ने आई फोन 12 का चुनाव कियाकंपनी वालों ने जीएसटी के नाम 6210 रुपये व बीमा के नाम पर 12700 रुपये अपने बैंक खाते में डलवा लिए, उसके बाद फोन आया कि टेलीकॉम परेशानी होने के चलते आपका फोन नहीं मिल सकता, 15 फरवरी तक फोन मिल पाएगा या अभी नकद मिलेगा। ठगों ने युवक से कुल 25,23,143 रुपये विभिन्न खातों में डलवा लिए. उसके बाद बीती 30 जनवरी को 6.79 लाख रुपये की मांग करने लगे. जिसके बाद धुव्रवत्स परेशान होकर मामले की शिकायत पलवल पुलिस दर्ज कराई गयी .

ये भी पढ़ें- रोहतक में युवक से ठगी, मार्बल पत्थर खरीदने के नाम पर निकाले 10 हजार रुपये

कैम्प थाना पुलिस ने मामले की शिकायत पर संयुक्त टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की जिसमे साइबर व डिटेक्टिव शाखा की टीम को भी शामिल किया गया. धुव्र द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया. मोबाइल नंबर की लोकेशन को लेकर फरीदाबाद के सैक्टर 11 स्थित साइबर सेंटर पर छापेमारी छापेमारी में मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपियों पास से 16 लैंडलाइन फोन, आठ कंप्यूटर सैट, दो लैप्टॉप, चार मोबाइल व 20 लाख रुपये बरामद किए हैं. पकड़े आरोपियों के नाम दिल्ली की गोबिंदपुरी निवासी मनमोहन सिंह उर्फ मन्नू, फरीदाबाद निवासी प्रदीप कुमार, यूपी के देवरिया निवासी सुमित और जैतपुर दिल्ली निवासी बलराम है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ के लिए रिमांड पर भेज दिया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.