पलवल: 12 जून को शहर के राजीव नगर में हुई एक ऑटो चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद एक दिन के रिमांड पर लिया है. इस मामले में किठवाड़ी पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर विजयपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी की राजीव नगर में ऑटो चालक की हत्या करने वाले दो आरोपी पलवल रेलवे स्टेशन पर मौजूद है, जोकि कही बाहर जाने की फिराक में है.
सब इंस्पेक्टर विजयपाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर उक्त आरोपियों को काबू कर लिया और पूछताछ के दौरान आरोपियों की पहचान नांगल ब्राह्मण निवासी श्याम और लक्ष्मण के रूप में हुई है जिन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी लक्ष्मण ने बताया कि 12 जून को शराब के नशे में उसकी किसी बात को लेकर ऑटो चालक वीरेंद्र से कहासुनी हो गई थी और विवाद इतना बढ़ गया था कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वीरेंद्र की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें: एक तरफ रखा था भाई का शव, दूसरी तरफ बहन ले रही थी 7 फेरे, वजह जान रो पड़ेंगे आप
आरोपी ने बताया कि वीरेंद्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं सब इंस्पेक्टर विजयपाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके गहन पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान आरोपियों से वारदात में प्रयोग किए गए डंडे और बाइक को भी बरामद किया जाएगा, जबकि इस मामले में पुलिस पहले ही एक आरोपी इस्लामाबाद निवासी रवि को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी भी आरोपियों के कुछ अन्य साथी फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.