पलवल: जिले में बढ़ते कोविड19 महामारी के खतरे ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. पलवल में रोजाना नए मामले आ रहे हैं. गुरुवार को पलवल में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया है.
इस दौरान संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटीन किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को आइसोलेट कर इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. वहीं इसके आस-पास के लगते इलाके बफर जोन रहेंगे. इस दौरान इन इलाकों में ना तो किसी को आने की अनुमति है और ना ही किसी को बिना किसी जरूरी काम के बाहर जाने की अनुमति है.
बता दें कि नए केस आने के बाद पलवल में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 581 तक पहुंच गया है. राहत की बात ये है कि पलवल में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है.
रिकवरी रेट सही होने के चलते पलवल में अब तक कुल 455 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. अभी जिले में 119 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. अभी तक पलवल में कोरोना से 7 मरीजों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- प्रदेश में श्मशानघाट भी होंगे डिजिटल, मृतक का रिकॉर्ड ऑनलाइन होगा दर्ज